थोड़ी देर के लिए है घर कैसा भी हो अगर उसमें एक छोटा सा भी गार्डन हो तो वह उस घर की खूबसूरती को बढ़ा देता है। गार्डन में लगे फूल व पौधे घर को एक अलग ही रंग में रंग देते हैं।
बदलते परिवेश के साथ आज अधिकतर लोगों की यह ख्वाहिश होती है कि उनके घर में भी खूबसूरत फूलों का बगीचा हो। इसके लिए लोग घर के आस-पास खाली पड़े जगह में व घर की छत पर गार्डनिंग कर अपने घर को खूबसूरत बनाते हैं। गार्डन स्पेशल के इस खास पेशकश में आज हम कुछ गमलों के बारे में बात करेंगे जिसे आप घर की ही चीजों से बना सकते हैं और अपने गार्डन को बेहद खूबसूरत लुक दे सकते हैं।
लकड़ी के गमले
यूं तो घर में लगे फर्नीचर घर को एक आकर्षक लुक देते ही हैं, ऐसे में यदि गार्डनिंग के लिए आप लकड़ी के गमलों का प्रयोग करते हैं तो यह आपके घर को और खूबसूरत बना देता है। इसके साथ क्ले पॉट व वायर से बने पॉट भी आप गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- इस तरीके से टहनियों से गुलाब उगाएं, प्लास्टिक के बॉटल में भी यह पौधा आसानी से लग जायेगा
हैंगिंग पॉट
हैंगिंग पॉट घर की बालकनी व बगीचे में लगे पेड़-पौधों के बीच-बीच में सजाने के लिए बेहद उपयुक्त हो सकता है।
हैंगिंग पॉट में खूबसूरत फूल के पौधे लगाकर आप उसे बालकनी में टांग सकते हैं। अपने गार्डन में लगे पेड़-पौधों में भी डाल सकते हैं जो उसे और आकर्षक बना देगा।
टायर के गमले
गाड़ी के पुराने टायर को हम अक्सर हीं बेकार की चीज समझ लेते हैं लेकिन इसे हम एक गमले के रूप में प्रयोग ला सकते हैं। पुराने टायरों के बीच में मिट्टी भर दें और उसमें मनचाहा पौधे लगाएं। टायर को अपनी मनपसंद रंग से पेंट कर उसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है।
फैशनेबल पॉट
गार्डनिंग के लिए कई तरह के फैशनेबल पॉट भी बेहद चर्चा में रहता है। आकर्षक लुक से भरे रहने के कारण इसके प्रति लोगों का आकर्षण ज्यादा होता है। यूं तो बाजारों में कई तरह के फैशनेबल पॉट उपलब्ध हैं जिसमें आप गार्डनिंग कर अपने गार्डन को बेहतर लुक दे सकते हैं।
सीमेंट वाले गमले
सीमेंट वाले गमले को आप घर पर भी बना सकते हैं। यूं तो सीमेंट वाले गमले के अंतर्गत कई तरह के गमले तैयार किए जाते हैं। आप कपड़े और सीमेंट की मदद से कपड़ा बाट गमला भी बना सकते हैं, जिसके अंतर्गत आप उसे कई तरह के आकर्षक शेप दे सकते हैं। छोटे स्टूल, डब्बे व बाल्टी को ढांचा बना कर आप सीमेंट से कई तरह के गमले बना सकते हैं जो आपके गार्डन को आकर्षक लुक दे सकता है।