Home Gardening

MNC की नौकरी के साथ-साथ शुरु किया टेरेस गार्डनिंग, अब सीजनल सब्जियों को खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती

Rajkumar Singh Rawat doing Roof Farming along with doing MNC job

आज के समय में ज्यादातर लोगों की रुचि गार्डेनिंग के तरफ बढ़ रहा है। गार्डेनिंग के प्रति ऐसा जुनून देखने को मिल रहा है कि जिन लोगों के बाद खेत नहीं है वे भी होम गार्डेनिंग कर अपने शौक को पूरा करते नजर आ रहे हैं।

आज हम आपको एक ऐसे हीं शख्स से रूबरू कराने वाले हैं, जिन्होंने MNC की नौकरी करने के साथ हीं अपने घर में हीं गार्डेनिंग करना शुरू किया और आज रसायन मुफ्त सब्जियों तथा फलों को उगाकर परिवार के लोगों को रसायन युक्त फल तथा सब्जियां खाने से बचा रहे हैं।

कौन है वह शख्स?

हम बात कर रहे है उत्तराखंड (Uttrakhand) के पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार सिंह रावत (Rajkumar Singh Rawat) की, जिन्होंने अपनी MNC की नौकरी करने के साथ घर के छत को हीं गार्डेनिंग का रूप से दिया है। वे गार्डेनिंग करते समय रसायन का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते और पौधों को लगाने के लिए घर पर बेकार हो चुकी चीजों का इस्तेमाल करते हैं।

कैसे बनाया गार्डेनिंग के अपना शौक?

दरअसल, राजकुमार सिंह रावत के पिता फौज की नौकरी किया करते थे, जिस कारण उन्हे देश के अलग- अलग हिस्सों में जाने का मौका मिलता था। एक समय इनके पिता को अपने परिवार के साथ पंजाब में लंबे वक्त तक रहना पड़ा और इसी दौरान राजकुमार को खेती और किसानी को काफी नजदीक से देखने को मौका मिला। जिसको देखकर उनके मन में खेती और किसानी से काफी लगाव उत्पन्न हो गया।

यह भी पढ़ें :- चंद महिनों में इस पौधें की खेती से हो सकते हैं मालामाल, 1 बीघे से 5 क्विंटल फसल का उत्पादन होता है: Gulkhaira Farming

लॉकडाउन में किया अपना शौक पूरा

राजकुमार (Rajkumar Singh Rawat) को खेती और किसानी से बेहद लगाव हो गया था लेकिन पहले पढ़ाई फिर नौकरी के कारण इनको अपने शौक को पूरा करने का मौका हीं नहीं मिल पा रहा था। लेकिन जब देश में लॉकडाउन लगी हुई थी, इस दौरान देश की सभी दफ्तर बन्द हो चुकी थी। तभी राजकुमार को एक लंबा वक्त घर पर बिताने का मौका मिला और उसी दौरान उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए घर के छत पर हीं गार्डेनिंग करना शुरू कर दिया।

घर पर हीं उगाते हैं कई प्रकार की सब्जियां

राजकुमार (Rajkumar Singh Rawat) के परिवार को अब बाजार से रसायन युक्त सब्जियां नहीं खरीदनी पड़ती क्यूंकि वे छत पर हीं रसायन मुक्त कई प्रकार की सब्जियां जैसे टमाटर, तोरी, भिंडी, पालक, लहसुन, लौकी और पुदीना उगाते हैं तथा इसके साथ हीं वे सीजनल सब्जियों को भी उगाया करते हैं।

नौकरी के साथ कर रहे अपने गार्डेनिंग के शौक पूरा

आज के समय में राजकुमार गुड़गांव में एक MNC में काम भी किया करते हैं और साथ हीं दिल्ली के संगम विहार में अपनी घर की छत पर गार्डनिंग कर अपने घर के ग्रीन हाउस का रूप दिया है। आज के समय में बहुत सारे लोगों के लिए वे प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं तथा कई किसान और युवा उनसे बेहतरीन गार्डेनिंग के टिप्स सीखने आया करते हैं।

जानिए घर बैठे AC की Servicing कैसे करें, इस वीडियो को देखकर सीखें यह आसान तरीका

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version