Home Gardening

खाली पड़ी प्लास्टिक की बोतलों को फेंके नहीं इन आसान तरीकों से बनाएं कुछ खास और क्रिएटिव

आजकल ज्यादातर रोजमर्रा प्रयोग होने वाली आवश्यक चीजें प्लास्टिक की बोतलों में अा रही हैं। जिनके खाली हो जाने के बाद आमतौर पर लोग कचरे के डिब्बे में फेंक देते हैं। इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है। अगर फेंकने की जगह इनका इस्तेमाल क्रिएटिव चीजें बनाने के लिए किया जाए तो एक साथ दो काम हो सकते हैं। एक तो पर्यावरण की सुरक्षा और दूसरा घर की सजावट और जरूरतें भी पूरी हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि इनका इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है। How to change plastic bottles in beautiful pots

Recycle plastic bottles to make beautiful pots

प्लास्टिक बोतल से ऐसे बनाएं गमलें

प्लास्टिक बोतल को दो हिस्सों में काट लीजिये। इसके निचले भाग को गमला बनाने के लिए इस्तेमाल कीजिये। आप चाहें तो इसको पेंट कर सकते हैं, या फिर रंगीन ऊन-कपड़े या क्ले से सजा भी सकते हैं। इसके बाद बोतल में मिट्टी भरकर पौधों को लगाएं। सुंदर गमला तैयार है। Plastic bottle se gamle banaye

बोतल से हैंगिंग फ्लॉवर पॉट बनाइए

इसको बनाने के लिए, बोतल को 6 इंच लम्बाई और 3 इंच चौड़ाई में काटिए। साथ ही बोतल के अगले और पिछले हिस्से पर एक-एक छेद कीजिये और इसमें मजबूत डोरी बांधिए जिससे इसको लटकाया जा सके। इसके बाद इस बोतल में मिट्टी भरकर पौधा लगाइये और लटका दीजिये। लीजिये बन गया हैंगिंग फ्लॉवर पॉट। Ghar par hanging flower pot banaye

जिपर बॉक्स का भी दे सकते हैं रूप

बोतल को हम जिपर बॉक्स बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो बोतल लीजिए। पहली बोतल के निचले हिस्से को थोड़ा बड़ा काटिए और दूसरे को उससे छोटा ताकि उसको ढक्कन के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। अब जिपर को पहली बोतल के ऊपरी हिस्से पर ग्लू से एक तरफ से चिपकाइये और इसके सूख जाने के बाद दूसरी तरफ से दूसरी बोतल पर चिपकाइये। कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दीजिये। जिपर बॉक्स तैयार है जिसमें आप सुई-धागे, बटन जैसे हल्के सामान रख सकती हैं।

घर पर बनाइए खुद का पिगी बैंक

इसके लिए बोतल को साफ कर लें। इसके बाद इसको ढक्कन की तरफ से टेप लगाकर बंद कर दें। फिर बोतल के बीच में सिक्के के साइज का कट लगाएं, जिससे सिक्कों को बोतल में डाला जा सके। अगर चाहें तो बोतल को सुंदर क्राफ्ट से सजा दें। How to mske piggy bank

Exit mobile version