Home Inspiration

पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान, बेटी पहले ही प्रयास में UPPSC की परीक्षा पास कर बनी नायब तहसीलदार

Reshu Jain became Naib Tehsildar after passing the UPPSC exam

अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की सफलता हासिल हुई है। सफल हुए उम्मीदवार काफी खुश हैं कि उनकी मेहनत रंग लाई। हालांकि, इस परीक्षा में कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कठिन मेहनत से पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है।

उन्हीं छात्रों में से नाम रेशू जैन (Reshu Jain) का है, जिन्होंने कठिन मेहनत से UPPSC 2022 की परीक्षा (UPPSC EXAM) में उतीर्ण हुए छात्रों की सूची में 8वां स्थान हासिल किया है अर्थात् 8वें रैंक से कामयाबी हासिल की है।

नायब तहसीलदार बन गई हैं रेशू

रेशू के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं और उसी से घर-परिवार का भरण-पोषन होता है। रेशू ने भी मेहनत के बलपर उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करके पिता का नाम रोशन किया है। रेशू ने 8 वां रैंक हासिल करके नायब तहसीलदार बन गई हैं।

यह भी पढ़ें:- 10 करोड़ रुपये की लागत से 12 वर्ष में बनकर तैयार हुआ है बिहार का यह भव्य मंदिर, केवल संगमरमर से हुआ है तैयार

पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेशू ने बताया कि उनका सपना था कि वह SDM बने लेकिन नायब तहसीलदार बनने से भी उन्हें काफी खुशी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका यह पहला प्रयास था और पहले ही अटेम्प्ट में उन्हें सफलता हासिल हुई और इस बात से उन्हें काफी प्रसन्नता है।

रोजाना करती थी 8 से 10 घन्टे पढाई

रेशू जैन ने बताया कि वे प्रतिदिन 8 से 10 घन्टे पढ़ाई करती थी और इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी दादी से मिली थी। उनके परिवार वालों ने उनका पूरा साथ दिया। परिवार के सहयोग और अपनी मेहनत से रेशू जैन ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करके प्रेरणा की मिसाल पेश की है।

Exit mobile version