Home Inspiration

बिहारी लड़के को अमेरिका में मिला 2.5 करोड़ का स्कॉलरशिप, अब विदेश में पढाई करेंगे

जब आप किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं तो आपके साथ आपके गृह क्षेत्र, जिले तथा राज्य का भी नाम होता है। बिहार जो कि अपने होनहार युवाओं के चलते हमेशा से हर क्षेत्र में नाम कमाया है। इस बार पुनः बिहार के लिए यह गर्व का पल है। बिहार के एक होनहार छात्र ने वह करतब कर दिखाया है जिसका केवल कल्पना किया जा सकता है। जी हां आपको एक ऐसे छात्र के बारे में जानने का अवसर मिलेगा जिसके बारे में सुनकर सभी को गर्व महसूस होगा। आइये जानते हैं उस मेधावी छात्र और उसके द्वारा किए गए कार्य को…

रितिक राज (Ritik Raj) बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले के मखदुमपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 19 वर्ष है। रितिक ने वर्ष 2019 में रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। रितिक राज को अमेरिका के जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ने 2.5 करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। विश्व भर के 21,300 छात्रों में से रितिक राज को इस स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया।

अमेरिका (America) के वाशिंगटन डीसी (Washington DC) जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ने ऋतिक के 4 वर्ष के पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया है। जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स की पढ़ाई का एक इंस्टीट्यूट है जिसमें डेक्सटीरिटी ग्लोबल की सहायता से रितिक को इस उपलब्धि की प्राप्ति हुई है।

Ritik Raj gets scholarship from America

जार्जटाउन यूनिवर्सिटी (Georgetown University) के 1600 सीटों के लिए 21,300 छात्रों में से प्रीति के का चुनाव किया गया रितिक को 2.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। यह यूनिवर्सिटी रितिक के 4 साल की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी जिसमें ऋतिक की पढाई तथा रहने का खर्चा भी शामिल है। स्कॉलरशिप लेटर में कहा गया है कि स्कोलर्स में वैसे लोग शामिल हैं जो देश और विश्व भर में सोशल फील्ड में विशेष योगदान देने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें :- एक गरीब परिवार से जुड़े तेजबहादुर ने KBC में 50 लाख रुपये जीते, IAS बनने का है सपना

आपको बता दें कि रितिक ’20 मोमेंट्स ऑफ़ डेक्स्टेरिटी’ अभियान के तहत आने वाले पहले छात्र हैं। वह डेक्स्टेरिटी ग्लोबल के पूर्व छात्र हैं। रितिक ने कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म, उदहारण के लिए वर्ष 2016 में अमेरिका में होने वाले इंटरनेशनल डिबेट में भारत को रिप्रेजेंट किया था। रितिक ने वर्ष 2018 में रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल में बिहार के पहले TED-Ed क्लब की शुरुआत किया था। वहां रितिक ने 50 छात्रों को विज्ञान कला तथा लिटरेचर के क्षेत्र में प्रशिक्षण भी दिया है।

डेक्स्टेरिटी ग्लोबल के CEO शरद विवेक सागर ने बताया कि रितिक को जब इस स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया उस समय सुबह के 5:00 बज रहे थे सूचना मिलते हीं वह तुरंत उनके ऑफिस के लिए रवाना हो गये। शरद विवेक सागर ने यह भी बताया कि रितिक का जब पहली बार डेक्स्टेरिटी में आया था उस वक्त वह 13 वर्ष का था। रितिक की सफलता के लिए पूरे देश को उन पर गर्व है।

The Logically रितिक राज को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version