Home Inspiration

परीक्षा के पहले दोस्त उङाया करते थे मजाक, इंटरव्यू में रिकार्ड कायम कर हासिल की 9वीं रैंक: अपाला मिश्रा

यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक है। इसमें सफ़लता हासिल करना बड़े हीं सम्मान व गर्व की बात है। आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी से रूबरू कराएंगे जिन्होंने अपने पहले दो अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं किया था लेकिन तीसरे अटेम्प्ट में इतिहास रच डाला।

आम तौर पर इस परीक्षा (यूपीएससी) में पहले प्रयास में सफलता हासिल कर पाना बेहद हीं मुश्किल है। कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो 1-2 अटेम्पट के बाद हीं यूपीएससी क्लियर कर पाते हैं। कुछ ऐसी हीं कहानी है आईएएस अपाला मिश्रा (IAS Apala Mishra) की। अपाला के पिता एक रिटायर सैन्य अधिकारी और मां एक प्रोफेसर हैं।

Success story of Apala Mishra

कैसे हुई शुरुआत
(how did it start)

अपाला डेंटल मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज के अंतिम वर्ष (2018) में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाया और तैयारी शुरू की। दिल्ली नॉलेज ट्रैक से बात करते हुए अपाला कहती हैं, “मैंने अपने देश की स्वास्थ्य सेवा सिस्टम को ध्यान से देखा और महसूस किया कि इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इस विचार ने मुझे समाज में अधिक प्रभाव डालने के लिए सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।”

कोचिंग संस्थान की तुलना में सेल्फ स्टडी को तरजीह
(Preffered self study to coaching classes)

अपाला ने एंथ्रोपोलॉजी को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था। जब इन्होंने तैयारी शुरू की तो अपना 100% ध्यान पढ़ाई में लगाने का संकल्प लिया। सबसे पहले अपाला एक शेड्यूल बनाई जिसके अनुसार वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं। तैयारी के लिए अपाला ने कोचिंग संस्थान में नामांकन भी कराया था लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी पर ज़्यादा ध्यान देने लगीं।

यह भी पढ़ें :- बचपन से ही पिता साथ नही हैं, माँ के साथ हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की और IAS बनी: जानिए Pratiksha Singh के बारे में

इंटरव्यू में सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त कर पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
(Breaking the old record by getting the highest marks in the interview)

ठीक समय पर सही गाइडेंस नहीं मिलने की वजह से आईएएस अपाला मिश्रा भी अपने पहले दो प्रयास में चयनित नहीं हुई थी। इसके बाद इनके दोस्त इनका मज़ाक भी उड़ाने लगे थे लेकिन जब यूपीएससी एग्जाम 2020 में अपाला ने अपना तीसरा अटेम्प्ट दिया तो सबके मुंह पर ताले लग गए। अपाला ने यूपीएससी में 9वीं रैंक तथा इंटरव्यू में 215 अंक प्राप्त कर सफ़लता हासिल की। अपाला ने उस वक्त के इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुराना रिकॉर्ड 212 अंकों का था।

यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए सुझाव
(Suggestions to UPSC aspirants)

आईएएस अपाला मिश्रा (IAS Apala Mishra) कहती हैं कि यूपीएससी का सिलेबस इतना बड़ा है कि कभी कभार विद्यार्थी समझ हीं नहीं पाते कि शुरू कहां से करना है। फिर हम दूसरों से तुलना करने लगते हैं और खुद को कम आंक लेते है। हम भूल जाते हैं कि सफ़लता उन्हें हीं मिलती है जो डटे रहते हैं। इसलिए अपनी कमियां स्वीकार कर तैयारी जारी रखें। इसके अलावा जितनी बार संभव हो बेसिक किताबों का रिवीजन करते रहें। जितनी बार आप रिवीजन करेंगे उतनी बार कुछ न कुछ नए पॉइंट्स मिलेंगे। तैयारी के दौरान खुद के लिए समय ज़रूर निकालें। खाली समय में जो अच्छा लगता है, वह करें। ये ब्रेक तैयारी के दौरान आपको रिलैक्स करता है।

Exit mobile version