Home Inspiration

बस चलाने के दौरान पिता को मिली बेटी के IAS बनने की खबर, पिता ने तारीफ करते हुए कहा ‘शाबास बेटा’

दुनिया के हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे बड़े होकर उनके सपनों को पूरा करें और पूरे देश का नाम रोशन करें। आज हम आपको एक ऐसी ही IAS बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम प्रीति है।

प्रीति ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक आईएएस (IAS) अधिकारी बनेंगी परंतु अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत कर IAS अधिकारी बनकर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

प्रीति हुड्डा का जन्म हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुआ था। वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता परिवहन निगम (DTC) की बस चलाते थे। उनके पिता एक ड्राइवर जरूर थे लेकिन उनके सपने बड़े थे। वह चाहते थे कि प्रीति एक आईएएस (IAS) ऑफिसर बने।

प्रीति (Priti) का कहना है कि उनके पिता कभी भी उनकी तारीफ नहीं करते थे पर जब उन्हें उनके आईएएस अधिकारी (IAS) बनने की खबर मिली, तब उन्होंने पहली बार ‘शाबाश’ बेटा कहा, जो मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी।

Success story of becoming an IAS officer Priti hadda father drives bus

प्रीति ने बताया कि उन्होंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सेवा की तैयारी करेंगी। वह कहती हैं कि मैं परिवार की पहली ऐसी लड़की हूं, जिसने इतनी पढ़ाई की है। प्रीति ने अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए IAS बनने को सोचा और आईएएस (IAS) की तैयारी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए वह जेएनयू आई फिर इसकी तैयारी एमफिल के बाद शुरू की। काफी लंबे संघर्ष के बाद जब उनका यूपीएससी (UPSC) का रिजल्ट आया, उस वक्त सबसे ज्यादा खुश पापा थे।

यह भी पढ़ें :- अखबार बेचकर भरते थे फीस..दोस्त ने भी किया बेइज्जत, अब मेहनत करके बन गए आईएएस

प्रीति हुड्डा ने वर्ष 2017 में आईएएस (IAS) की परीक्षा पास की थी। उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) से हिंदी में पीएचडी (PhD) किया था। प्रीति बताती हैं कि उनका आईएएस का इंटरव्यू करीब 35 मिनट तक चला था। वह समय मेरे लिए बहुत कठिन था, परंतु मैंने अपने आत्मविश्वास को हारने नहीं दिया।

प्रीति बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थीं। अपनी दसवीं की परीक्षा में उन्होंने 77% और 12वीं की परीक्षा में 87% मार्क्स लाई थी। उसके बाद उन्होंने लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली ( Lakshmibai college Delhi) से हिंदी में बैचलर ऑफ आर्ट में 76% हासिल किया था। प्रीति ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा हिंदी में और इंटरव्यू भी हिंदी भाषा में दी। यूपीएससी में इंटरव्यू को लेकर उन्होंने कहा था कि आप जिस भाषा में आत्मविश्वास महसूस करते हैं आपको उसी भाषा में परीक्षा देनी चाहिए।

एक आईएएस (IAS) अफसर बनने के लिए प्रीति ने काफी मेहनत किया था। वह आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को कहती हैं कि तैयारी करने का यह मतलब नहीं कि आप केवल पढ़ाई ही करें और बाकी मनोरंजनों से दूर रहें। प्रीति ने बताया कि पढ़ाई का अलग समय और बाकी मनोरंजन का अलग समय होता है। उन्होंने बताया कि वह जब यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, उस वक्त उन्होंने काफी फिल्में भी देखी थी और दोस्तों के साथ घूमने भी गई थीं, पर इसका थोड़ा भी असर उनके पढ़ाई पर नहीं पड़ा।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version