Home Inspiration

पिता के सपने को पूरा करने के लिए बेटी ने लिया आईपीएस बनने का प्रण, 316वीं रैंक के साथ दूसरे प्रयास में मिली सफलता

हम ऐसी कहानियां तो अक्सर सुनते हैं, जिनमें कैंडिडेट का बचपन से ही आईपीएस बनने का लक्ष्य होता है लेकिन आज हम आईपीएस पूजा अवाना ( IPS Pooja Awana) की बात करेंगे, जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए 22 साल की कम उम्र में आईपीएस (IPS) अधिकारी बनी हैं। – success story of IPS Pooja Awana from Delhi

success story of IPS Pooja Awana from Delhi

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा के अट्ट गांव की रहने वाली पूजा के पिता हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी पुलिस की वर्दी पहने। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए पूजा ने साल 2010 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। हालांकि उन्हें पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। अपनी असफलता से सीखते हुए पूजा अवाना (Pooja Awana) ने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 316 रैंक प्राप्त कर आईपीएस (IPS) अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया।- success story of IPS Pooja Awana from Delhi

यह भी पढ़ें :- सड़क का कचरा साफ करने वाली महिला बनी एसडीएम, सफाई से छुट्टी मिलते ही बैठ जाती थी पढ़ने: प्रेरणा

अन्य कैंडिडेट को देती हैं सलाह

पूजा को राजस्थान (Rajasthan) कैंडर मिला है। वर्तमान में पूजा राजस्थान पुलिस में डीसीपी (DCP) के पद पर कार्यरत हैं। वे इससे पहले जयपुर ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर के पद समेत कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। पूजा शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी। पूजा अन्य कैंडिडेट को सलाह देती हैं कि अक्सर कैंडिडेट्स अपने कम नंबर से निराश हो जाते हैं, लेकिन निराश होने के बजाय उन्हें अपनी गलती को सुधार कर अगला प्रयास करना चाहिए। – success story of IPS Pooja Awana from Delhi

लॉकडाउन के दौरान किया बेहतर कार्य

लॉकडाउन के दौरान पूजा अवाना (Pooja Awana) ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में लोगों के घरों तक भोजन पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा पूजा कोरोना के समय में दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए भी काफी चर्चा में रही। उस समय पूजा प्रतापगढ़ की एसपी (SP) थी। साथ ही पूजा महिला सशक्तिकरण के लिए कई मुहिम भी चला चुकी हैं और उनमें सफल भी हुई हैं। – success story of IPS Pooja Awana from Delhi

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version