Home Inspiration

लाखों की नौकरी छोड़ पढाई शुरू की, शादी के दूसरे दिन ही इंटरव्यू देकर बनी IAS अधिकारी: Tanya Singhal

ज़िंदगी के इम्तिहान को पास करना इतना आसान नहीं होता इससे जुड़ी होती है परिक्षार्थियों के संघर्ष और उनकी मेहनत की कहानी। ज़िंदगी में आई कठियाईयों से लड़ कर जीत हासिल करना सबसे बड़ी कला है। इसे साबित किया है मेरठ की तान्या सिंघल ने। इन्होंने UPSC परिणाम में 159वीं रैंक हासिल किया है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त 2020 को घोषित हुआ। जिसमे प्रथम स्थान प्रदीप सिंह ने हासिल की दूसरी स्थान जतीन किशोर और तीसरा स्थान प्रतिभा वर्मा ने प्राप्त किया। इस बार UPSC में 829 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। इन उम्मीदवारों में मेरठ(Meerut) की निवासी तान्या सिंघल (Tanya Singhal) ने भी अपना स्थान बनाया है। UPSC परीक्षा में तान्या ने 159वीं स्थान प्राप्त की है।

MNC की जॉब छोड़ शुरु की IAS की तैयारी

तान्या सिंघल (Tanya Singhal) मेरठ (Meerut) की निवासी हैं। इन्होंने अपनी उच्च विद्यालय और 12 वीं की पढ़ाई “डीएवी स्‍कूल शास्‍त्रीनगर” से सम्पन्न की है। 12वीं में इन्होंने 95% से अधिक अंक प्राप्त किये। आगे की पढ़ाई इन्होंने “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” (IIT) रुड़की से की और बीटेक की डिग्री हासिल की। फिर दिल्ली (Delhi) के गुड़गांव में गई वहां MNC की नौकरी शुरु की। कुछ महीनों बाद वह नौकरी छोड़ इन्होंने IAS की कोचिंग शुरू कर दी।

इसी साल हुई शादी के 1 दिन बाद दिया IAS का इंटरव्यू

तान्या (Tanya) ने 1 साल दिल्ली में IAS की तैयारी कर अपने घर आ गयी और यहां अपना पढ़ाई जारी रखा। 26 फरवरी 2020 को शशांक रावत के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गईं। शादी के 1 दिन बाद उनके पास कॉल आया कि उन्हें इंटरव्‍यू देने आना पड़ेगा। तान्या जब इंटरव्‍यू के लिए गईं तब उन्हें उम्मीद था कि वह जरूर इंटरव्‍यू पास करेंगी।

2 बार असफल हुई थी

तान्या (Tanya) 2 बार IAS का इंटरव्‍यू दे चुकी थी और उन्हें इसका अभ्यास हो गया था और इसलिए इस बार उन्होंने और अधिक मेहनत की थी। जिससे इन्होंने तीसरे इंटरव्‍यू में सफलता हासिल की। इनके पिता मुकेश सिंघल (Mukesh Singhal) व्यवसाय करते हैं, मां रीना सिंघल (Rina Singhal) गृहणी हैं। इनकी छोटी बहन
सिस्टम इंजिनीयरिंग का कार्य करती हैं।

The Logically तान्या को IAS ऑफिसर बनने के लिए शुभकानाएं देता है।

Khushboo loves to read and write on different issues. She hails from rural Bihar and interacting with different girls on their basic problems. In pursuit of learning stories of mankind , she talks to different people and bring their stories to mainstream.

Exit mobile version