Home Technology

अब बिना सिम कार्ड के कर सकेंगे बात, ये कम्पनी लॉन्च करने जा रही ऐसा मोबाइल जो बिना सिम काम करेगा

आजकल पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आज के इस दौर में टेक्नोलॉजी हमारे लिए काफी जरूरी भी हो गई है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से आज हम अपने सभी काम आसानी पूर्वक कर लेते हैं। परिस्थिति ऐसी हो गई है कि टेक्नोलॉजी हमारी जरूरत बन गई है। इसी टेक्नॉलॉजी के माध्यम से एप्पल की कंपनी एक नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में बिना किसी SIM के आप बात कर सकते हैं।

कुछ साल पहले स्मार्टफोन ना होने की वजह से लोग कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल करते थे फिर उसमें नए फीचर्स आए तो मेमोरी कार्ड और इंटरनेट जैसी सुविधा मिलने लगी। इसके बाद फोन में और भी कई बदलाव आए। अब तो स्मार्ट फोन आ गया है जिसमें काफी फीचर्स हैं। इस स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड लगाने की जरूरत नहीं होती इसमें पहले से ही स्टोरेज डाल दिया जाता है। दिन-प्रतिदिन टेक्नोलॉजी बदल रही है और चीजों को सूक्ष्म और आसान बना रही है।

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नई बात यह है कि अब फोन से SIM CARD भी गायब हो जाएंगे। इस स्मार्टफोन में किसी से बात करने के लिए आपको कोई SIM लगानी नहीं पड़ेगी। एप्पल की कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में एक नया फीचर्स लाया है। यह कंपनी अपने आईफोन 15 सीरीज में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा यह स्मार्टफोन नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए सिर्फ E-SIM के तकनीक पर निर्भर रहेगा।

यह भी पढ़ें:-बेहतरीन कलाकृतियां बनाने के बावजूद भी ये लोग बेबसी में जी रहे हैं, जानिए इन कलाकारों की व्यथा

E-SIM (embedded subscriber identity module) एक ऐसा तकनीक है। जो आप अपने फोन में बिना लगाए किसी को कॉल मैसेज इंटरनेट जैसे काम कर सकते हैं। यह एक वर्चुअल सिम होता है। ESIM हमारे लिए काफी फायदे वाला तकनीक है। अगर आपके पास किसी और कंपनी का सीम है और आप किसी और कंपनी में सिम बदलना चाहते हैं तो आपको सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है। अगर आपका फोन खराब हो जाता है तो आपको इससे आप का सीम खराब नहीं होगा।

E-SIM में सबसे कमाल की बात यह है कि आप अपने फोन में एक साथ कई ESIM चला सकते हैं। लेकिन यह एक समय में एक ही E-SIM काम करेगा। परंतु आप इसे स्विच ऑन-ऑफ करके बदल सकते हैं।

Exit mobile version