Home Gardening

होम गार्डेनिंग शुरू करने के लिए इन चीजों की पड़ती है आवश्यकता, जानिए विस्तार से

हर किसी को प्रकृति के बीच रहना बेहद पसंद है। इसके लिए लोग अपने घर के बालकनी, छत, आंगन और बरामदे में पेड़-पौधों को लगा रहे हैं ताकि इससे घर का परिवेश शुद्ध रहे साथ हीं शांति भी मिले। अगर आप भी होमगार्डनिंग का शौक रखते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, क्योंकि इसमें आपको होम गार्डनिंग से जुड़ी हर चीजें बताई जाएंगी जिसे अपनाकर आप अपने शौक को पूरा कर सकते हैं।

दिल्ली की रश्मि शुक्ला सीखे गार्डेनिंग के गुर

रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) दिल्ली (Delhi) से ताल्लुक रखती हैं और वह लगभग 15 वर्षों से गार्डेनिंग कर रही हैं। उन्होंने यह बताया कि वर्तमान युग में हर काम पॉसिबल है, क्योंकि यहां इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग से हर कार्य आसानी से किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप गार्डेनिंग करते हैं तो वह थोड़ा भी मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ मुख्य मुद्दों को ध्यान में रखना है और छोटी-छोटी तैयारियों से इसकी शुरुआत करनी है। -Some easy Tips for gardenring by Rashmi Desai From Delhi

Tips and tools to start home gardening

करें ई-कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग

उन्होंने बताया कि गार्डेनिंग के लिए सबसे पहले तो आपको जगह की आवश्यकता है। अगर आपके पास कम जगह हो तो आप इसके लिए कम स्थान का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपके पास समय भी होना चाहिए। अगर आपके पास समय होगा तो ही आप गार्डेनिंग करने के सामग्रियों को तैयार कर पाएंगे। हालांकि अगर समय की कमी है तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग कर समान खरीद सकते हैं। -Some easy Tips for gardenring by Rashmi Desai From Delhi

यह भी पढ़ें :- पिता से प्रेरणा लेकर रचना ने शुरू की टेरेस गार्डनिंग, आज गमले में उगा रहीं कई सब्जियां

जगह की कमी है तो करें वर्टिकल गार्डेनिंग

उन्होंने बताया कि अगर आप छत पर पौधों को लगाना चाहते हैं तो इसके लिए गमले का उपयोग करें। आप चाहें तो ग्रो बैग का भी उपयोग कर सकते हैं। आप ग्रो बैग को ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आपके पास इसके लिए पैसे नहीं है तो आप अपने घर में रखी हुई पुरानी बाल्टी या फिर डिब्बों का उपयोग भी कर सकते हैं। अगर जगह की कमी है तो आप इसके लिए वर्टिकल गार्डन का निर्माण करें। अगर आप वर्टिकल गार्डेनिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्लांट स्टैंड खरीद कर गमलों को उस पर रखना पड़ता है। साथ ही आप हैंगिंग पोट्स या फिर हुक प्लॉटर का उपयोग कर सकते हैं। इन सारी सामग्रियों को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। रश्मि बताती हैं कि आप शुरुआती दौर में कम पौधों को ही लगाएं तो बेहतर है।
-Some easy Tips for gardenring by Rashmi Desai From Delhi

आवश्यक है मिट्टी

वह बताती है कि अगर आप पौधों को उगाना चाहते हैं तो इसके लिए मिट्टी या पोटिंग मिक्स तैयार करना अति आवश्यक है। अगर आप सही तरीके से मिट्टी का निर्माण कर लेते हैं तो पौधों का उगना बहुत ही आसान हो जाता है। पॉटिंग मिक्स में कोकोपीट का इस्तेमाल सही माना जाता है। इससे गमले का वेट नहीं बढ़ता एवं बहुत फायदे भी मिलते हैं। पॉटिंग मिक्स के निर्माण के लिए आप रेत, वर्मी कंपोस्ट, मिट्टी और कोकोपीट का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने घर पर बेहद आसान तरीके से कम मूल्य में मिट्टी का निर्माण कर सकती हैं। अगर आपके पास समय की कमी है तो आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट की मदद से कोकोपीट या फिर वार्मिंग कंपोस्ट खरीद सकते हैं। -Some easy Tips for gardenring by Rashmi Desai From Delhi

करें सही बीज का चयन

आप अगर गमले का चुनाव और मिट्टी का निर्माण कर ले तो इसके उपरांत सही बीज का चयन करना भी अति आवश्यक है। अगर आप शुरुआती दौड़ में गार्डेनिंग कर रहे हैं तो हार्डी प्लांट्स को लगाएं परंतु इसके लिए अच्छी धूप की आवश्यकता है। आप चाहे तो सब्जी और हर्ब्स के साथ अपने गार्डेनिंग की शुरुआत भी कर सकते हैं । अगर आप गार्डेनिंग सजावटी पौधों के साथ कर रहे हैं तो नर्सरी से स्वस्थ्य पौधों को ही खरीदें। आपको इन पौधों की देखभाल करनी पड़ेगी एवं जलवायु पर भी ध्यान रखना होगा ताकि पौधों को हानि न पहुंचे। -Some easy Tips for gardenring by Rashmi Desai From Delhi

टूल्स भी हैं आवश्यक

आप अपने पौधों की देखभाल में गार्डेनिंग टूल्स को भी यहां शामिल रखें। क्योंकि जब तक खुरपी और कुदाल नहीं होंगे तब तक हम गमले की मिट्टी को खुरेच नहीं सकते। इसलिए आवश्यक है कि गार्डेनिंग टूल्स भी यहां मौजूद हो। आप चाहे तो ऑनलाइन टूल्स आसानी से खरीद सकते हैं। -Some easy Tips for gardenring by Rashmi Desai From Delhi

कीटनाशक का करें निर्माण

पौधों को लगाने के बाद इस बात का ध्यान रखना है कि उसमें कीड़े ना लगे अगर कीड़े लगते हैं तो इसके लिए कीटनाशक का छिड़काव करना अति आवश्यक है। आप चाहे तो कीटनाशक का निर्माण घर पर आसानी से कर सकते हैं। आप अपने पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए दूध एवं खट्टी छाछ का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नीम का तेल भी बेहद लाभकारी सिद्ध होता है। -Some easy Tips for gardenring by Rashmi Desai From Delhi

Exit mobile version