पेड़-पौधे प्रकृति के ऐसे स्वरूप हैं जिनके कारण ही हम आज जीवित हैं। पौधों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है और कई आवश्यक कार्य इनके द्वारा सम्पन्न होते हैं। हालांकि एक तरफ आबादी पढ़ने के कारण लोग पेड़ों की कटाई कर स्वयं के रहने के लिए घर व अन्य चीजें बना रहे हैं जो एक भयावह भविष्य को निमंत्रण दे रहा है तो दूसरी तरफ लोगों में पर्यावरण, वृक्षारोपण, होम गार्डेनिंग, टेरेस गार्डेनिंग को लेकर झुकाव बढ़ा है।
घर पर गार्डेनिंग करने से घर का माहौल तो बेहतर बनता ही है साथ में हमें एक अलग प्रकार का सुकून भी प्राप्त होता है। अगर आपको अपने घर से निगेटिविटी को दूर करके पोजेटिविटी को लाना है तो इसमें पेड़-पौधों अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं।
कभी-कभी लोग गार्डेनिंग प्रारम्भ तो कर देते हैं लेकिन इसमें असफल हो जाते हैं, ऐसे में ये आवश्यक है कि वह सारी जानकारी एकत्रित कर गार्डेनिंग प्रारम्भ करें। कभी-कभी जानकारी लेने के बावजूद भी कुछ गलतियों के कारण लोगों का गार्डेनिंग सफल नहीं होता। ऐसे में अगर आप भी गार्डनरिंग के शौकीन हैं तो पेड़-पौधों से ज्यादा लगाव रखते हैं तो हमारे साथ इस लेख पर बने रहें। इस लेख द्वारा आप यह विस्तृत जानकारी लेंगे कि किस तरह के उपायों को अपनाकर आप अपने घर पर पौधों को लगाएं और उनके ग्रोथ में इजाफा पाएं। -Easy tips for successful Gardening
- गार्डेनिंग के लिए कुछ मुख्य बिंदु
अक्सर लोग अपने घरों में उन फूलों तथा सजावटी पौधों को लगाने की इच्छा रखते हैं जो बेहद खूबसूरत तथा सकारात्मकता से भरे हों। जैसे तुलसी, मनी प्लांट, हाउस लिली, स्पाइडर प्लांट तथा एलोवेरा आदि। लेकिन ऐसा बहुत बार होता है कि लोगों द्वारा लगाए गए पौधे कुछ ही दिनों बाद मुरझा जाते हैं और आगे वह पौधे सुख जाते हैं। उस दौरान लोगों को निराशा हाथ लगती है जिससे वह हताश हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप नीचे दिए गए निम्न बिंदुओं पर ध्यान रखें तो आपका ये गार्डेनिंग खूब फैलेगा और वातावरण को सुंगधित करेगा। -Easy tips for successful Gardening
- रखें मिट्टी का विशेष ध्यान
हम सभी इस बात से रू-ब-रू है कि पौधों के बेहतर ग्रोथ के लिए मिट्टी कितनी आवश्यक है। आपकी मिट्टी जितना ज्यादा पोषकों तत्वों से भरपूर होगी, पौधे उतने ही जल्दी बड़े होंगे और उनसे आपको लाभ मिलेगा। इसलिए ये आवश्यक है कि आप पौधों को लगाने से पूर्व मिट्टी का निरीक्षण कर लें कि वह उपजाऊ है या नहीं। आप चाहें तो बहुत ही आसानी से स्वयं ही पौधों के लिए मिट्टी का निर्माण कर सकते हैं बस कुछ ही चीजों के द्वारा। -Easy tips for successful Gardening
यह भी पढ़ें:-गर्मियों में अपने गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए इन टिप्सों को अपनाएं: Gardening Tips
- उर्वरक का रखें ध्यान
आपके पौधे लगाने के कुछ ही दिनों के बाद अगर वह मुरझा जाते हैं ऐसे में आपने या तो उन्हें उचित उर्वरक नहीं दिया होगा या सिंचाई नहीं की होगी। इसलिए आपको पौधों के बेहतर ग्रोथ के लिए उर्वरक के छिड़काव का भी बेहद ख्याल रखना होगा। आप चाहें तो उर्वरक मार्केट से खरीद सकते हैं अन्यथा घर पर स्वयं ही उर्वरक का निर्माण आसानी से कर सकते हैं। -Easy tips for successful Gardening
- ऐसे करें उर्वरक का निर्माण
हम सभी के घरों में प्रतिदिन चावल का बनना लाजमी है लेकिन हम सभी चावल से निकलने वाले पानी को फेंक देते हैं क्योंकि वह हमारे लिए कचरे के समान है लेकिन ये गलत है। जो लोग इसके महत्व को जानते हैं वह इसे कभी नहीं फेंकेंगे। इसका उपयोग पौधों के लिए करेंगे। अगर आप चाहें तो चावल बनने के बाद जो पानी निकलता है उसे ठंडा करके पौधों के जड़ो में डालें तो ये उर्वरक का काम करेगा। -Easy tips for successful Gardening
जानकारी के अनुसार अंडे में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है इसलिए आप अगर अंडे के उबले हुए पानी को ठंडा करके पौधों की सिंचाई करें तो इससे पौधे विकसित होंगे। आप चाहे तो अंडे के छिलके को भी पौधों के जड़ो में मिट्टी में रख दें तो उर्वरक के तौर पर कार्य करेगा जिससे आपका पौधा लहलहा उठेगा और आपकी गार्डेनिंग सफल होगी। –Easy tips for successful Gardening
आजकल हर किसी के घर में चाय के शौकीन बहुत से लोग मिलेंगे। इससे घर में चाय का बनना अमूनन तय है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय की पत्तियों को फेंकने के बजाय उपयोग भी किया जा सकता है? ऐसे में आप सोंचेंगे ये कैसे?? चायपत्ती बहुत उपयोगी चीज है इसे अगर आप अपने पौधों के जड़ों के पास रखें तो उर्वरक के तौर पर काम करेगा जो पौधों के लिए पूरी तरफ जैविक होगा। अगर आप चाय के लिए टी-बैग का भी उपयोग करते हैं तो इससे भी आप आसानी से उर्वरक तैयार कर लेंगे। उपयोग के बाद आप इसे फेंके नहीं बल्कि पौधों की मिट्टी में डाल दें तो ये कम्पोस्ट का रूप ले लेगा। -Easy tips for successful Gardening
अगर आपके पौधों में नाइट्रोजन की कमी है तो आप इसके लिए टी ग्राउंड का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके पौधों की कमी पूरी होगी और वह बेहतर ग्रोथ करेगा। -Easy tips for successful Gardening
हम सभी ये जानते हैं कि केले में पोटैशियम, फास्फोरस तथा कैल्शियम उचित मात्रा में समाहित होता है। आप चाहे तो इससे उर्वरक का निर्माण कर सकते हैं या इनके छिलकों से भी आसानी से उर्वरक तैयार हो सकता है। -Easy tips for successful Gardening
- रखें सिंचाई का ख्याल
मिट्टी तथा उर्वरक के साथ पौधों के बेहतर ग्रोथ के लिए पानी भी अधिक मायने रखता है। आपको अपने पौधों को उचित समय पर सिंचाई करते रहना चाहिए ताकि वह ग्रोथ करें। ध्यान रहे कभी-कभी अधिक पानी के कारण भी पौधे गल जाते हैं और कम पानी के कारण ये सुख भी जाते हैं। ऐसे में आपको उनका विशेष ध्यान रखना होगा -Easy tips for successful Gardening
- कीड़ो का करते रहें निरीक्षण
अगर आपके पौधों को फफूंद या कीड़ों ने अधिक परेशान किया है तो इनसे भी निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करेंगे मात्र घरेलू नुस्खा ही अपना होगा जो पूरी तरह पौधों के लिए सही होगा साथ ही आपके लिए भी। आप चाहें तो कीटनाशक का निर्माण कर उसे स्प्रे के तौर पर पौधों पर छिड़काव कर सकते है। आपका ये स्प्रे किरोसीन तेल या नीम की खल्ली से बना हुआ तेल हो सकता है। -Easy tips for successful Gardening
आपको ऊपर जो भी बातें बताई गईं हैं इसके लिए आप अपने पौधों का निरीक्षण करते रहें तब ही गार्डेनिंग सफल होगी। क्योंकि गार्डेनिंग में अक्सर वही लोग असफल होते हैं जिन्हें कुछ जानकारी ना हो या फिर वह पौधों में होने वाले परेशानी से अवगत ना हों। इसके अतिरिक्त भी जो लोग पौधों का निरीक्षण नहीं करते वह भी इस क्षेत्र में असफल होते हैं। हमें ये उम्मीद है कि हमारा ये गार्डेनिंग टिप्स हमारे पाठकों को अधिक पसन्द आएगा और अगर वह गार्डेनिंग प्रारम्भ कर रहे हैं तो इन बिंदुओं पर फोकस करते हुए ही गार्डेनिंग कर उसमें सफलता हासिल करेंगे। -Easy tips for successful Gardening