Home Inspiration

रिक्शे पर बैठे एक बच्चे की पढ़ाई करती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, IAS अवनीश ने किया था साझा

आज भले हीं हमारा देश बहुत तरक्की कर चुका है परन्तु आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमारा देश पिछड़ा हुआ है। वह क्षेत्र गरीबी, भुखमरी, रोजगार एवं शिक्षा से जुड़ी हैं। कहते हैं बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं लेकिन उसके लिए उन्हें शिक्षित होना भी जरूरी है। सरकार की तरफ से बच्चों को शिक्षित करने के लिए बहुत से मुहिम चलाए जा रहे हैं परंतु अगर इस विषय में जांच-पड़ताल हो तो हमारे सामने यही परिणाम आएगा कि जो राशि बच्चों की शिक्षा के लिए आई थी वो बिचौलियों ने बीच में ही खत्म कर दी गई।

बात चाहे जो भी आज इतना तरक्की करने के बावजूद हम शिक्षा के मामले में बहुत पिछड़े हुए हैं। लेकिन कहते हैं ना कि अगर आप में शिक्षा हासिल करने का लगन है तो आप किसी भी परिस्थिति में शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इसका उदाहरण है वह लड़का जो रिक्शे पर बैठे पढ़ाई कर रहा है। शायद ऐसा हो सकता है की उस बच्चे को पढ़ने के लिए कहीं जगह नहीं मिली हो इसलिए वह रिक्शे पर बैठकर पढ़ रहा है। -IAS Awanish Sharan shared a picture of a child studying on a rickshaw.

पढ़ते हुए बच्चे की तस्वीर हुई वायरल

हमने ऐसे बहुत सी तस्वीरों को देखा होगा जिन्हें देखकर हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। परन्तु ये तस्वीर किसी सेलिब्रिटी, क्रिकेटर या फिर दिगज्ज उद्यमियों की नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे की है जो रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई कर रहा है। -IAS Awanish Sharan shared a picture of a child studying on a rickshaw.

Trending photo of a child by reading on Rickshaw shared by IAS Avnish Sharan

आईएएस अवनीश शरण ने की शेयर

आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ही उन बच्चों की तस्वीरों को शेयर करते हैं जो शिक्षा के महत्व को समझते हुए पढ़ाई के लिए किसी भी परिस्थिति में तत्पर रहते हैं। एक बार उन्होंने एक ऐसे बच्चे की तस्वीर शेयर की थी जो सब्जियों को बेचते हुए पढ़ाई कर रहा था लेकिन इस बार थोड़ी तस्वीर अलग है परन्तु लगन पढ़ाई के प्रति वही है। -IAS Awanish Sharan shared a picture of a child studying on a rickshaw.

हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए- दुष्यंत कुमार।”

आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन ने एक दमदार लाइन लिखी है, ” हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए- दुष्यंत कुमार।” उनके द्वारा शेयर किए इस तस्वीर में एक बच्चा रिक्शा पर बैठकर पढ़ाई कर रहा है। इस पोस्ट पट बहुत से लोगों ने रियेक्शन दिया है एवं टिप्पणियां भी। -IAS Awanish Sharan shared a picture of a child studying on a rickshaw.

यूजर्स ने दी अन्य टिप्पणियां

एक यूजर ने लिखा यही आग एक दिन जलजला लाती है स्वयं और समाज में। एक यूजर ने लिखा हालात मुकलम नहीं है तो क्या मेरे हौसले बुंलद है, करता है वादा ये मासूम दुनिया से आसमान को छू कर एकदिन दिखाऊंगा। -IAS Awanish Sharan shared a picture of a child studying on a rickshaw.

Exit mobile version