Home Technology

Trouve मोटर कंपनी अपनी न्यू फीचर्स और न्यू डिजाइन के साथ लॉन्च कर रही Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

बढ़ते पेट्रोल के दाम से जनता के जेब पर काफी असर पड़ रहा है। लोगों के इस बोझ को हल्का करने के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजारों में नए-नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लांच कर रही है। जिसे देख लोगों में काफी उत्साहित है और लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसी को देखते हुए एक कंपनी ने अपनी Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है। इस स्कूटर का रेंज काफी अच्छा है। आइए जानते हैं इस Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में।
बजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। इन्हीं को देखते हुए ट्रॉव मोटर (Trouve Motor) मैं अपनी न्यू Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने वाली है। यह कंपनी बताती है कि Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत का पहला हाइपर मैक्सी स्कूटर है। जो भारत में अगस्त 2022 के शुरुआत में ही प्री बुकिंग होना स्टार्ट हो जाएगा। Trouve Motor कंपनी ने बेंगलोर में अपनी R&D फैसिलिटी में इन हाउस डिजाइन के और डेवलप किया है। कंपनी बताती है कि साल 2023 में दो और मैक्सी स्कूटर लांच करने का विचार कर रही है।

Trouve Motor कंपनी के इस Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी दावे के साथ कहती है कि यह Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिक्विड कूल्ड मोटर, आपसाइड डाउन फोर्क, सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन और मोमो शौक रियर के साथ लांच करेगी। इसके साथ-साथ है कंपनी या अभी बताती है कि यह Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 4g कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगी। Trouve Motor कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले जेनरेशन के लिए एक सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी। Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 60 तक पहुंच जाती है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14 इंच के पहिए भी दिए गए हैं। इसके साथ-साथ इसमें LED लाइट्स भी मिलेगी। और ब्रेक खिम के लिए 2 पिस्टन केलीपर्स आएंगे। और अगर पावर की बात की जाए तो इसमें 4.8kw की कंटीन्यू पावर और 7.9kw की मैक्सिमम पावर के साथ लांच करेगी। इसके साथ-साथ इसमें इंटरनेट की भी सुविधा मिलेगी। Trouve Motor कंपनी का दावा है कि यह Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी टॉप स्पीड 200kmph घंटे की रेंज है। 2022 के दूसरे छमाही मैं लांच होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ सप्ताह पहले एक झलक पेश किया गया था।

Trouve H2 Electric Scooter


Trouve Motor कंपनी बताती है कि फिलहाल मैक्सी स्कूटर कैटेगरी मैं इसकी 3 मॉडल पर काम चल रहा है। जो साल 2023 में लांच किया जाएगा। बताया जा रहा है कि Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज 130 से 230 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। Trouve Motor कंपनी ने वर्तमान में फंडिंग गोल 3 मिलन यूएस डॉलर सीड एंडिंग में है। इसके साथ-साथ कंपनी डीलरशिप सपोर्ट भी मांग रही है। कंपनी का कहना है कि Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2022 में इस बाइक को लांच करने से पहले ही डीलर पार्टनर खोजने का प्लान कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Yamaha का नया अवतार, सस्ते दाम में दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ स्कूटर किया लांच


Trouve Motor कंपनी ग्राहकों को Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्री बुकिंग के लिए साल 2022 के अगस्त में शुरू कर देगी। और Trouve H2 इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2023 में पहले ही छिमाही मैं लांच कर देगी। जिसे ग्राहकों को ज्यादा इंतजार ना करना पढ़े। और इस इलेक्ट्रिक बाइक का आनंद उठा सकें। कंपनी बताती है कि ग्राहक कस्टमाइज Trouve मर्चेडाइज जीतने के साथ-साथ प्री बुकिंग तक आसानी से और जल्द पहुंच सकते हैं।


Trouve Motor कंपनी ग्राहकों के लिए नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के बाजारों में लांच करने जा रही है। जिसे देखकर यहां के ग्राहकों को इस न्यू Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Exit mobile version