Home Amazing Tricks

एक दूध बेचने वाले का जुगाड़ से बना तिपहिया वाहन तेजी से हो रहा वायरल, लोग बता रहे फॉर्मूला वन कार

Jugad Three Wheeler Car

हमारे देश में हर उस समस्या का समाधान है जो शायद हीं कोई सोंच पाए। यहां कभी-कभी कठिन कार्य को चुटकियों में कम्प्लीट कर दिया जाता है क्योंकि इसके लिए लोग जुगाड़ टेकनीक का उपयोग करते हैं। ये निश्चित है कि अगर आप यहां के जुगाड़ टेकनीक को अपनाकर किए गए कार्य को देखें तो आश्चयकित रह जाएंगे। इसी कारण हमारे देश को लोग जुगाड़ प्रधान देश भी कहते हैं। आजकल एक ऐसा हीं जुगाड़ टेकनीक वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक कार बनाया गया है और उससे दूध की बिक्री की जा रही है।

इससे पूर्व आप ऐसे बहुत से लेख पढ़ें होंगें जिसमें आप जुगाड़ तकनीक से रू-ब-रू हुए होंगे लेकिन आज के इस लेख में आप एक ऐसे जुगाड़ तकनीक को देखेंगे जिसे देखकर आप उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

जुगाड़ तकनीक से बना कार

इस सोशल मीडिया की ताकत से हम सभी भली-भांति परिचित हैं। यहां किसी भी अच्छे या बुरे न्यूज या कार्य को फैलने में कुछ ही मिंटो का वक़्त लगता है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसे वीडियो ने तबाही मचा रखी है जो काफी अट्रैक्टिव है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तह एक शख्स दूध के डिब्बे को ले जाने के लिए एक तीन पहिया वाहन का उपयोग करता है। जो वाहन बेहद रोचक है इसे लोग बहुत से नाम दे रहे हैं। दरअसल ये वाहन जुगाड़ टेकनीक का उपयोग करके बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:-बागवानी का ऐसा जुनून कि रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने घर को किया हरा-भरा, लोग ग्रीन हाऊस के नाम से जानते हैं

दूध बेचने के लिए हुआ इस तिपहिया वाहन का निर्माण

अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि आखिर में ये वीडियो किस तरह रिकॉर्ड किया गया होगा। दरअसल इस वीडियो को शूट करने के लिए कार की मदद ली गई है और चलती हुई कार से इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है। इस तिपहिया वाहन को चलाने वाला व्यक्ति काली जैकेट तथा हमलेट पहनकर इसे चला रहा है। अगर आप इस पर गौर फरमाएं तो यह देख पाएंगे कि इसमें आपको दूध के डिब्बे दिखाई दे रहे होंगे। इसीलिए ये मालूम चलता है कि दूध के डिब्बे पहुंचाने के लिए इस वाहन का निर्माण किया गया है।

लिखा है ये कैप्शन

इस वीडियो को टि्वटर हैंडल पर शेयर किया गया है। जो रोड्स ऑफ़ मुंबई नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसे शेयर के दौरान टैगलाइन में जो लाइन लिखी है जो काफी भावुक है। इसमें लिखा गया है ” जब आप एक F1 ड्राइवर बनना चाहते हैं, लेकिन परिवार डेयरी व्यवसाय में मदद करने पर जोर देता है।”

यह भी पढ़ें:-Curdi: भारत का एक अनोखा गांव जो साल में सिर्फ एक बार ही आता है पानी से बाहर, वजह हैरान कर देगी

85k वियुज मिले हैं

इस वीडियो को 85k वियुज मिले हैं तथा इसे 200 बार रीट्वीट किया जा चुका है। आगे ये और भी वायरल होते जा रहा है। बहुत से लोगों ने इसे शेयर करते तथा कमेंट करते हुए आनन्द महिंद्रा को इसमें टैग किया है ताकि वो भी इस जुगाड़ टेकनीक पर नजर डाल सकें।

ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। हमारे यहां अक्सर ही ऐसी जुगाड़ टेकनीक को अपनाकर वीडियो और फोटोज वायरल होती रहती है जो लोगों को खूब पसंद आता है और लोग इस इनोवेशन की सराहना भी करते हैं।

Exit mobile version