Home Technology

Whatsapp: अब फ़ाइल ट्रांसफर का झंझट खत्म, अब व्हाट्सअप से 2GB का वीडियो भी भेज सकेंगे

अब व्हाट्सएप पर शेयर कर पाएंगे दो GB की फिल्में, टेलीग्राम को मिलेगी जोरदार टक्कर, यहां जानें पूरी डिटेल

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) की तरफ से बहुत जल्द ही शेयर मीडिया फाइल (Share Media Files) नाम का फीचर पेश किया जाएगा। बता दे की इस फीचर की मदद से यूजर्स 2 GB की फाइल को बड़ी आसानी से व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे को ट्रांसफर कर पाएंगे। व्हाट्सएप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबेटेंफो की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप की तरफ से आईओएस (IOS15) के बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से बड़े साइज की फिल्म और वीडियो को वॉट्सऐप के जरिए भेज पाएंगे।

टेलीग्राम को मिलेगा झटका

वेबेटेंफो (WABetaInfo) की रिपोर्ट के अनुसार नया बीटा अपडेट 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 एंड्राइड वर्जन के साथ ही iOS (2.22.8.5) के लिए सिर्फ कंपैटिबल होगा। बता दें कि इससे पहले कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 100MB तक की फाइल शेयर किया जा सकता है। जीमेल के जरिए 25MB तक की फाइल्स को शेयर किया जा सकता है। वहीं टेलीग्राम प्लेटफॉर्म से 1.5 जीबी की मीडिया फाइल को शेयर किया जा सकता है। ऐसे में व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म से 1 जीबी तक की मीडिया फाइल शेयर की सुविधा देकर टेलिग्राम को जोरदार झटका दे सकता है।

Whatsapp share media files features rolling out

यह भी पढ़ें :- गूगल मैप से पैसे कैसे कमाएं! अगर मोबाइल चलाने का शौक है तो घर बैठे Google map से पैसे कमाइए

2 जीबी तक की फाइल भेज सकेंगे (Share media files features)

पिछले कुछ दिनों अर्जेंटीना में वॉट्सऐप (WhatsApp) की तरफ से एक छोटा सा टेस्ट किया गया था। जिसमें कुछ बीटा टेस्टर को 2 जीबी तक की फाइल को शेयर करने की सुविधा दी गई है। व्हाट्सएप के आईओएस (iOS) यूजर्स की बीटा टेस्टिंग के लिए एक फीचर सपोर्ट दिया गया है। दरअसल व्हाट्सएप की तरफ से यूजर्स को टेलिग्राम के मुकाबले ज्यादा बड़ी फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देने की कोशिश की जा रही है, जिससे टेलीग्राम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस नए फीचर से ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स को अपने साथ जोड़ा जा सके।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version