Home Internet

गूगल मैप से पैसे कैसे कमाएं! अगर मोबाइल चलाने का शौक है तो घर बैठे Google map से पैसे कमाइए

Google Map के जरिए आप कर सकते हैं कमाई,जानिए इसके Side Job के बारे में

आज के समय में गूगल मैप (Google Map) के बिना आप अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं . अगर ये App आपके पास है तो आप दुनिया के किसी भी कोने में अकेले जा सकते हैं. यह कहने की जरूरत भी नहीं है कि ये App दुनिया के सबसे मशहूर और Popular एप्स में से एक है. आपको यह जानकर और भी ताज्जुब होगा कि इसके अलावा आप गूगल मैप से भी पैसे कमा सकते हैं (Google map se paise kaise kamaye)

विश्वभर से यात्री अपने  लक्ष्य (Destination)  तक पहुंचने के लिए इस पर निर्भर रहते है. इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल आसपास के नए स्थानों का पता लगाने, एक से दूसरे स्थान के बीच यात्रा के समय का अनुमान लगाने हैं और यहां तक ​​कि नजदीकी पेट्रोल पंप, एटीएम और टॉयलेट का पता लगाने के लिए भी किया जाता है.इतने सारे काम के इस टूल से  क्या आपको पता है कि आप पैसे भी कमा सकते हैं? चलिए बताते हैं कैसे…

गूगल मैप्स से Earning का तरीका सीधा नहीं है बल्कि Side Jobs के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं . नीचे हम इसी दो Side Job जॉब के बारे में आपको बताने जा रहे हैं- इस तरह आप गूगल मैप की मदद से पैसे कमा सकते हैं (Google map se paise kamaye)

मैप एनालिस्ट (Map Analyst) – एक मैप एनालिस्ट का काम Online Research के माध्यम से Map की  जानकारी की प्रासंगिकता (Relevance) को तय करता है. आसान भाषा में समझे तो कौन सी जानकारी लोगों के लिए कितनी जरूरी और बेहद महत्वपूर्ण है इस बात के लिए शोधार्थी (Researcher) नियुक्त की जाते हैं . इस रिसर्च के दौरान निर्धारित दिशा-निर्देश(Guidelines) का पालन किया जाता है.

आपको बता दें कि लायनब्रिज (Lionbridge) एक ऐसी कंपनी है जो गूगल जैसी कंपनियों के साथ काम करती है. यह कंपनी गूगल के साथ इस बात के लिए काम करती है कि मैप और सर्च रिजल्ट और अन्य इंटरनेट से संबंधित जानकारी एकदम Accurate हो साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि इसमे तेजी से काम करने वाली क्षमता हो. इस काम को आप कर सकते हैं. इस काम में किसी भी प्रकार का स्ट्रेस नहीं है, ये एक फ्लेक्सिबल काम है और इसके लिए प्रति घंटे $10 (लगभग 756 रुपये) से $16 (1,211 रुपये) का भुगतान किया जाता है.

यह भी पढ़ें :- सीखिए, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं: 2021 में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

ऑनलाइन मार्केटिंग कंसल्टेंट (online marketing consultant) – आपको बता दें कि एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंसल्टेंट लघु(small) व्यवसाय (Business) से अधिकतम उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए SEO, Advertisement और User द्वारा तैयार की गई सामग्री (Content) का उपयोग करता है. इस काम के माध्यम से छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन पहचान प्राप्त हो सकती है और आप अधिक से अधिक ग्राहकों को उन तक पहुंचाने में सहायता कर सकते हैं. या आप उनकी ऑनलाइन Presence  को उनके Demand के अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं ताकि उन्हें अधिक ग्राहक मिल सके.  लेकिन याद रखिए इसके लिए आपको कुछ मार्केटिंग ज्ञान (Marketing Knowledge) और वेब डेवलपमेंट स्किल(Web Development Skill) की आवश्यकता होगी. आप संबंधित विषयों में Course का सहारा लेकर आगे बढ़ सकते हैं.  
 

क्या होती है google point? जानिए कैसे मिलते हैं पॉइंट

क्या और कैसे दी जाते हैं गूगल मैप्स के लोकल गाइड पॉइंट ?

आपको यह पता होना चाहिए कि Navigation Platform को अधिक उपयोगी और सटीक बनाने में योगदान देने के लिए गूगल मैप्स Users  को Point देता है. Google Map  उन लोगों को पॉइंट देता है – इन पॉइंट को रिडीम कर गूगल मैप से पैसे कमा सकते हैं

जो Review देते हैं .

Review के साथ अपना Experience  शेयर करते हैं.

तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं.

अपने जवाब के साथ इनसाइट्स (Insights) देते हैं.

किसी स्थान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हैं.

प्लेस एडिट के साथ जानकारी अपडेट करते हैं.

मिसिंग लोकेशन को जोड़ते हैं.

फैक्ट चेक कर जानकारी वेरीफाई (Verify) करते हैं.

आपको बता दें कि अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं.  उदाहरण के लिए, एक रिव्यू लिखने पर आपको 10 पॉइंट मिलेंगे जबकि किसी स्थान की Details को एडिट करने के लिए केवल 5 पॉइंट मिलते हैं. नीचे सूची दी जा रही है आप इस सूची में देख सकते हैं किस चीज के लिए कितना point दिया जाएगा-

●      रिव्यू(Review): 10 पॉइंट

●      – रेटिंग(Rating : 1 पॉइंट

●      – फोटो (Photo) : 5 पॉइंट

●      – फोटो टैग्स (Photo Tags) : 3 पॉइंट

●      – वीडियो (Video) : 7 पॉइंट

●      – आंसर (Answer) : 1 पॉइंट

●      – Q&As रिस्पॉन्स(Response) : 3 पॉइंट

●      – एडिट(Edit) : 5 पॉइंट

●      – स्थान जोड़ना: 15 पॉइंट

●      – रोड जोड़ना: 15 पॉइंट

●      – फैक्ट चेक: 1 पॉइंट

अब आप जान लीजिए इस पॉइंट के use के विषय में. ऊपर दी गई सूची में से अगर आप कोई भी काम करते हैं तब आपको पॉइंट मिलती है . जैसे-जैसे ये पॉइंट बढ़ते हैं, वैसे-वैसे आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा. 250 पॉइंट इकठ्ठा होने पर आपको एक Star मिलेंगे. जैसे-जैसे ये पॉइंट बढ़ते रहते हैं वैसे-वैसे लोकल गाइड 1500 पॉइंट, 5000 पॉइंट, 15000 पॉइंट और अधिक जैसे विभिन्न लैंडमार्क को पार करता रहता है इसके साथ साथ  लोकल गाइड (Local Guide का भी स्तर बढ़ता रहता है.  लेकिन  इन पॉइंट्स का Real World (वास्तविक दुनिया) में कोई उपयोग नहीं है. आसान शब्दों में  कहें तो आप वास्तविक दुनिया में इन पॉइंट्स को पैसे के लिए रिडीम नहीं कर सकते हैं और ना ही आप गूगल प्ले स्टोर पर इन पॉइंट्स का Use कर सकते हैं. अगर आपकी रुचि ये सब करने में तो आप कर सकते हैं लेकिन इसका  उपयोग वास्तविक दुनिया में किसी भी प्रकार से नहीं किया जा सकता हैं. अर्थात ये पॉइंट्स किसी काम के नहीं है.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

संध्या इतिहास से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और लेखनी में काफी सक्रिय हैं। अभी तक संध्या अनेकों प्रतिष्टित मीडिया चैनलों के साथ काम कर चुकी हैं, समाजिक मुद्दों पर अपनी मजबूत पकड़ रखने के कारण अब वह The Logically के साथ सकारात्मक खबरों को लिख रही हैं।

Exit mobile version