Home Technology

आज ही घर लेकर आएं ये दमदार Water Cooling Fan, ठंडी हवा के साथ फेंकता है पानी की फुहारें

Water Cooling Fan gives Extreme Cooling

गर्मियों के मौसम शुरू होते हीं गर्मी से बचाव के लिए लोग अलग- अलग विकल्प अपनाना शुरू कर देते हैं। भारत में गर्मी इतना उफान पर होती है कि रोजाना AC व कूलर की दुकानों पर लंबी भीड़ देखने को मिलती हैं। इस समय सभी कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक पंखा, एसी और कूलर के मॉडल मार्केट में उतारती है और साथ हीं इसकी कीमत भी खूब हाई रखती है, जिसको खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन फिर भी जो लोग एसी और कूलर नहीं खरीद पाते वे इस भीषण गर्मी में पंखे जरूर खरीदते है।

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फैन के बारे में बताने वाले हैं, जो घर को कूलिंग रखता है और ठंडी हवा के साथ पानी की फुहारें भी छोड़ता है। लोगों का कहना है कि इसके आगे AC और कूलर भी फीके पड़ रहे हैं।

ठंडी हवा के साथ पानी की फुहारें भी छोड़ता है फैन

लोगों का कहना है कि अगर आपके पास यह फैन होगा तो आपको किसी भी एसी और कूलर की कमी महसूस नहीं होगी क्योंकि यह फैन ठंडी हवा देने के साथ हीं साथ पानी की फुहारें भी छोड़ता है। और इस फैन की यही खासियत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।

फैन में लगी है पानी की टैंक

सभी लोगों का मन गर्मियों में एसी तथा कूलर को इस्तेमाल करने को होता है। लेकिन पैसे की कमी के कारण लोग इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनलोगों के लिए यह फैन एक बेहतरीन विकल्प है।

बता दें कि इस इस फैन में 41 लीटर का वॉटर टैंक भी लगा है। वॉटर टैंक में पानी भरकर रखने से यह फैन और भी अधिक ठंडक प्रदान करेगा। साथ हीं इसकी बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस फैन के टैंक में एक बार पानी भरने पर 8 घंटे तक आसानी से चल जाता है।

यह भी पढ़ें :- आसान तरीके से सीखें: एसी की कूलिंग कैसे बढ़ाएं! Ac ki cooling kaise badhayen

इसके पंख के अलग तरीके से किया गया है डिजाइन

यह पंखा के पंखों को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह बहुत हीं तेज और सीधी हवा प्रदान करती है। साथ हीं बता दें कि इस फैन की ऊंचाई 6.5 फीट है तथा इसके पंखों का साइज 26 इंच है।

बता दें कि इस कूलिंग फैन को लगाना बेहद हीं आसान होता है तो इसे आप खुद से भी लगा सकते हैं। साथ हीं बता दें कि, इस कूलिंग फैन के ब्रांड का नाम है ALOK AGENCIES 26″ Mist Fan Cooler Water Mist Fan है।

ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं यह फैन

अगर आप इस फैन को खरीदना चाहते हैं तो इसे आसानी से Amazon से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो MRP 28, 999 रुपए है लेकिन अभी यह 46% डिस्काउंट पर मिल रहा है। यानी आप 15, 800 रुपए में हीं इस फैन को ख़रीद सकते हैं। इसके अलावे अगर आप पेमेंट Citi Bank Credit Card से करते हैं तो इसपर आपको 10% का इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिल जाएगा या फिर आप Debit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको इसपर 10% इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिल जाएगा।

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version