Home Technology

देसी वैज्ञानिक ने बना दिया पानी से चलने वाला मारुति 800 कार, यह कार रिमोट से भी चलती है

गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से आम नागरिकों के जेब पर काफी भारी असर पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए मार्केट में कई कम्पनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन लान्च की है। वहीं वैज्ञानिक भी इस समस्या से निजात पाने के लिए पानी से चलने वाली गाड़ी पर शोध कर रहे हैं।

इसी कड़ी में एक भारतीय शख्स ने इस पर सफलता हासिल किया है। उसने एक ऐसी अनोखी गाड़ी का आविष्कार किया है जो पानी से चलती (The Car that Runs on water) है। ऐसे में आइए जानते हैं इस खबर के बारें में पूरी जानकारी-

रईस अपने कार के साथ

कौन है वह शख्स?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) के रहने वाले हैं मोहम्मद रईस मकरानी (Mohammad Raees Makrani) की। मोहम्मद रईस ने एक ऐसी अनोखी गाड़ी का निर्माण किया है, जिसे चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल की नहीं बल्कि पानी की आवश्यकता पड़ती है। वहीं इस गाड़ी (Water Fuelled Car) को मोबाइल से भी चलाया जा सकता है। उनके द्वारा किया गया यह आविष्कार काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

कैसे आया पानी से चलनेवाली गाड़ी बनाने का विचार?

पिछले 35 वर्षों से अपने गैरेज में काम करने वाले रईस को इस क्षेत्र के बारे में अच्छी-खासी जानकारी है। रईस ने साल 2007 में कदम आगे बढ़ाने और कुछ नया आविष्कार करने के बारे में सोचा और अपना प्रयोग करना शुरु कर दिया। उनकी योजना थी कि वे पानी से चलने वाली गाड़ी का निर्माण करें और इसके लिए उन्होंने कई सारी जानकारियां भी जुटाई। -The car that runs on water.

Water driven Maruti-800 by Rais

शुरु किया अलग प्रकार के फ्युल को बनाना

पानी से चलने वाली कार को बनाने से पहले रईस ने पानी (Water) और कैल्शियम कार्बाइड (Calcium Carbide) के मिश्रण से तैयार होने वाली असिटिलिन गैस (Acetylene Gas) की क्षमता को पहचाना। जानकारी के लिए बता दें कि असिटिलिन गैस एक ज्वलंत गैस है। उसके बाद उन्होंने इस नए तरह से इंधन को बनाने का कार्य शुरु किया और फिर फ्युल के अनुसार ही इंजन भी तैयार करना शुरु कर दिया। लेकिन ये काम बहुत ही मुश्किल का था क्योंकि इस नए तरह के ईंधन से इंजन को आसानी से चालू नहीं किया जा सकता था। इसके बाद उन्होंने गाड़ी मे भी कई बदलाव किए और डेढ़ साल की कड़ी मेहनत के बाद रईस ने नई प्रकार की इंधन से इंजन को स्टार्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें :- चंडीगढ़ के राजीव ने बनाया भारत की सबसे ऊंची ‘दो मंजिली’ साइकिल, इससे अनेकों शहर घूम चुके हैं

50-60 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चल सकती है

जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी में 796cc का इंजन लगाया गया है। वहीं यह गाड़ी 50-60 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चल सकती है। रईस ने मारुति 800 को ही अनोखी गाड़ी में तब्दील कर दिया है। आमतौर पर पेट्रोल वाली गाड़ी में 6 रुपये प्रति किमी के हिसाब से पैट्रोल होता है वहीं इस गाड़ी ये खर्च आधा हो जाता है। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी को 25 लीटर पानी और 4 किलो कैल्शियम कार्बाइड में 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

गाड़ी चलाने के लिए नहीं पड़ती ड्राइवर की जरुरत

जैसा की सभी जानते हैं आजकल हर किसी के पास मोबाइल है। ऐसे मे रईस ने सोचा कि जब सभी मोबाइल से काम करते हैं तो क्यों न गाड़ी को भी मोबाइल से चलने वाला बनाया जाएं। इसके लिए भी उन्होंने काम करना शुरु किया और उन्हें इस काम मे सफलता भी हासिल हुई। रईस द्वारा निर्मित इस गाड़ी को चलाने के लिए ड्राइवर की जरुरत नहीं पड़ती है। इस गाड़ी को मोबाइल से ही ओपरेट किया जा सकता है। -Developed Technology to Operate Car Through Mobile Phone.

वीडियों देखें:-

सिर्फ अपने देश के लिए करना चाहते हैं काम

पानी से चलने वाली इस गाड़ी (Water Fuelled Car) को बनाने में रईस को 7 लाख रुपये का खर्च आया है। इस गाड़ी के बारे में जानकारी मिलने के बाद रईस को देश-विदेश से भी ऑफ़र मिलने लगे। वहीं उन्हें चीन घुमने का भी मौका मिला था, लेकिन रईस सिर्फ भारत के लिए ही काम करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस ऑफ़र को मानने से इंकार कर दिया।

वाकई, मोहम्मद रईस मकरानी (Mohammad Raees Makrani) ने अद्भूत काम किया है। आज उनके हुनर को देखकर सभी हैरान है तो वहीं उनके द्वारा बनाई गई ये गाड़ी सभी को काफी पसंद आ रही है।

Exit mobile version