Home Technology

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पड़ गया है ठप्प, जानें क्या है कारण

अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार लोग व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को रात 11 बजे के बाद से ही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

भारत में खूब लोकप्रिय है व्हाट्सएप

बात यदि भारत की की जाय तो लगभग 70 प्रतिशत लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लोगों ने फेसबुक पर लिखा है कि 19 मार्च के रात 11 बजे से ही न कोई मेसेज जा रहा है और न कोई मैसेज आ रहा है। लोगों को को एक बार तो लगा कि कहीं सरकार ने इंटरनेट तो बन्द नहीं कर दिया लेकिन जब उन्होंने बाकी एप्पलीकेशन चलाये तो वो चल रहे थे।

क्या रहता है कारण

आपको बता दें कि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि सोशल मीडिया साइट्स अचानक से काम करना बंद कर देती हैं लेकिन कुछ मिनटों या घंटों के बाद वापस काम करने लगती है। ठप्प होने का कारण सर्वर का फेल होना होता है। यदि किसी टेक्निकल फाल्ट के कारण सर्वर डाउन हो जाता है तो ऐसी परेशानी आती है।

अभी तक नहीं आयी है कोई प्रतिक्रिया

फ़ेसबुक और ट्विटर पर लोग यह भी बता रहे हैं कि इंस्टाग्राम चलाने में भी उन्हें परेशानी हो रही है। फीड अपडेट नहीं हो पा रहा है। वो लोगों के पोस्ट भी नहीं देख पा रहे हैं। अभी तक ऑफिसियली इस घटना पर इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लोग अभी भी इंतेज़ार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ये सोशल मीडिया एप्पलीकेशन काम करना शुरू करे और वो चैन की सांस लें।

Saloni is doing intern with Logically. She has been a house wife but the writer inside her forced her to join Logically. She is a Mathematics graduate and wishes to fulfill her dreams through writing.

Exit mobile version