Home Technology

जानिए दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में, जो प्राइवेट प्लेन से भी महंगा है: Rolls-Royce Boat Tail

बात अगर दुनिया के लग्जरी कारों की हो, तो दिमाग में “Rolls Royce” का नाम आता है। इस कम्पनी के कारों के विषय में अगर बात की जाए, तो वह यह होगा कि इसके फीचर्स अन्य कारों के अपेक्षा लक्जरियस एवं यूनिक होते हैं।

यह ग्राहकों के लिए बेस्ट चॉइस होते हैं, लेकिन इसके क्वालिटी और लुक के साथ फीचर्स के लिए इसका मूल्य काफी अधिक होता है।

नए कार के नए फीचर्स

अभी इस कम्पनी द्वारा जो कार लॉन्च हुई है, उसकी कीमत लगभग 206 करोड़ रुपए है। इसमें अनेक युनिक फीचर्स हैं। इस कार का नाम “Rolls-Royce Boat Tail” है।

World's expensive car Rolls-Royce Boat Tail is launched

सबसे अधिक मूल्य वाली कार

Rolls-Royce Boat Tail का मूल्य पाउंड में लगभग 20 मिलियन है। Rolls-Royce Boat Tail विश्व का सबसे अधिक मूल्य वाला कार है। Rolls-Royce Boat Tail कार 6 मीटर लम्बी ग्रैंड टुरर है और इसमें कस्टमर को होस्टिंग सूट भी मिल रहा है।

काफी अलग है यह कार

अगर हम इस कार में बैठें तो यह आरामदेह और देखने मे महल के जैसा प्रतीत होगा एवं इसमें 3 इकाइयां भी हैं। बात अगर इसके पीछे के आकृति की हो, तो यह यॉट जैसा है। इतना ही नहीं इस कार में स्पेशल कपल वॉच मिला है, जो स्विटरजरलैंड की फेमस कम्पनी House of Bovet की है। साथ ही इसके पिछले हिस्से को पिकनिक टेबल में चेंज किया गया है, जिस कारण हम इसे पार्टी प्लेस के लिए भी यूज कर सकते हैं।

Rolls-Royce Boat Tail कार में 4 सीटें हैं और इसके डाइमेंशन के अनुसार इसकी लम्बाई 19 फिट एवं चौड़ाई 6.7 साथ और ऊंचाई 5.2 फिट है। इसके इंजन में 6 से 7 लीटर के पेट्रोल का उपयोग किया गया है। यह कार मात्र 5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घण्टे की गति तय कर सकती है।

Exit mobile version