Home Technology

Yamaha YZF R15M: यामाहा की यह बहुप्रतीक्षित मॉडल हुई लांच, रफ्तार के मामले में कोई टक्कर नही

yamaha superbike yzf r15m launched with high speed

यामाहा मोटर ने हाल फिलहाल में अपनी फ्लैगशिप 155CC सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल YZF-R15M का वर्ल्ड GP 60वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक को सबसे अलग और स्टाइलिश बनाते हुए आइकॉनिक व्हाइट और रेड स्पीड ब्लॉक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। Yamaha YZF-R15M वर्ल्ड GP एडिशन को 1,88,300 रुपए की शुरूआती रेंज में लॉन्च किया गया है।

आपको बता दे की YZF-R15M वर्ल्ड GP 60वीं एनिवर्सरी एडिशन है। यह एडिशन 1961 से मोटरसाइकिल रोड रेसिंग की खास सीरीज के साथ कंपनी के जुड़ाव को दर्शाती है। यामाहा की इस बाइक के स्पेशल एडिशन में गोल्डन अलॉय व्हील, गोल्डन ट्यूनिंग फोर्क एंब्लेम, ब्लैक लीवर और फ्यूल टैंक पर खास बैज दिया गया है।

155CC का बेमिसाल इंजन

YZF-R15M का वर्ल्ड GP एडिशन बाइक के इंजन को सबसे ज्यादा पावरफुल बनाया है। साथ ही इस बाइक में 155CC, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, HOHC, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह 10,000Rpm पर 18.4PS की मैक्सिमम पावर और 7,500Rpm पर 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स में वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन के साथ फ्यूल इंजेक्टेड मोटर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- ई-कचरे से बनाया ड्रोन, अपने इस अविष्कार के कारण ड्रोन वैज्ञानिक के नाम से हैं प्रसिद्ध

बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक में सभी एडवांस और स्टैंडर्ड फीचर भी दिए हैं। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, YZF-R1 वाले गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ एनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट जैसा एडवांस फीचर भी दिया हुआ है। बाइक के राइट के हैंडलबार पर एक टॉगल बटन है।

कीमतों में बढ़ोतरी

2022 की शुरुआत में यामाहा ने R15 V4 समेत अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ावा किया था। साथ ही न्यू-जेन आर15 मॉडल को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त मैटेलिक रेड की कीमत 1.68 लाख रुपये, डार्क नाइट की 1.69 लाख रुपए और रेसिंग ब्लू की 1.73 लाख रुपए थी। R15M सिल्वर को 1.78 लाख और मॉन्स्टर एनर्जी मोटोGp एडिशन को 1.80 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था।

बता दे इस महीने अप्रैल कंपनी ने फिर से कीमतों में बढ़ोतरी की। नई कीमतों के साथ भारत में R15 V4 रेंज की कीमत 1.76 लाख रुपए से लेकर 1.86 लाख रुपए है।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन इशिन चिहाना का कहना हैं की वर्ल्ड GP की 60वीं एनिवर्सरी में YZF-R15M उनकी रेसिंग विरासत की याद दिलाने से कहीं ज्यादा है। यह एक मील का पत्थर है। इसने यामाहा को 500 से ज्यादा वर्ल्ड ग्रैंड प्रीक्स रेस में बनाया है। वे ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ स्ट्रैटजी के तहत फ्यूचर में भी ऐसे स्पेशल मॉडल्स के साथ भारत में रेसिंग लवर्स में उत्साह भरते रहेंगे।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version