Home Environment

भारत के इन 10 जगहों पर जाकर नए साल को करें सेलिब्रेट, घूम आएं भारत का स्कॉटलैंड, मिनी इजरायल

नए वर्ष का शुभारंभ होने में अब कुछ ही दिन कम हैं। लोग नए साल के सेलीब्रेशन में जोरो-शोरों से लगे हुए हैं। जिस तरह कोरोना ने 2 वर्षों से लोगों को परेशान किया है उस कारण लोगों ने 2 वर्षों से कोई अच्छी ट्रिप की प्लैनिंग नहीं की। इस वर्ष लोग अधिक संख्या में अच्छी डेस्टिनेशन पर नए साल को सेलिब्रेट करेंगे। इस कड़ी में आज की हमारी यह कहानी हमारे देश के कुछ खूबसूरत स्थानों के विषय में है, जहां आप नए वर्ष को सेलिब्रेट कर इस वर्ष को यादगार बना सकते हैं।

10 most beautiful places in India to celebrate New year

मैकलॉडगंज

मैकलॉडगंज हमारे देश के हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगर आप चाहते हैं कि कम पैसों में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कर उसे यादगार बनाना चाहे तो आप यहां अवश्य जाएं। इसे लोग दलाई लामा घर के नाम से भी पहचानते हैं। यहां आपको बहुत से ऐतिहासिक मॉनेस्ट्रीज देखने को मिलेंगे। इसके अतिरिक्त आप यहां भागसु फॉल, नमग्याल मॉनेस्ट्री, त्रिउंड ट्रेक, धर्मकोट आदि स्थानों पर घूमकर आनंद ले सकते हैं। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

  1. ऋषिकेश

आप अपने नए साल को यादगार बनाने के लिए ऋषिकेश भी जा सकते हैं। यह भी काफी बेहतर डेस्टिनेशन है। यहां आप मंदिर एवं गंगा घाट का दर्शन कर मन को आनंदित कर सकते हैं। यह स्थान बंजी जंपिंग, ट्रैकिंग और राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। ऋषिकेश से थोड़ा आगे आपको शिवपुरी कैंप मिलेगा जहां आप दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

3.मनाली

अगर आप अपने नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने परिवार एवं स्पेशल दोस्तों के साथ मनाली अवश्य जाएं। यहां पर ऐसे बहुत से होटल्स हैं जो न्यू ईयर पार्टी का आयोजन करती हैं। अगर आपको बर्फीली पहाड़ियों के बीच रोड ट्रिप पसंद है तो आप यहां रोड ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

  1. नई दिल्ली

नए साल के सेलिब्रेशन के लिए नई दिल्ली भी बेहतर ऑप्शन है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप यहीं रह कर अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं। न्यू ईयर के दिन लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। यहां पर पब और होटल में रात भर नए साल की पार्टी होती रहती है। यहां बहुत से व्यक्ति पब में जाकर परफॉर्मेंस का आनंद लेते हैं और अपने नए साल को यादगार बनाते हैं। इसलिए अगर आप नई दिल्ली में हैं तो कहीं और जगह जाने की आवश्यकता नहीं है। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

5. शिमला

शिमला जैसे शहर को तो हर कोई जानता है। उम्मीद है कि आप बेहतर डेस्टिनेशन के लिए यहां अवश्य गए होंगे। परंतु आप जब-जब यहां जाएंगे आपको नई चीजों का एहसास होगा। यहां की ठंडी वादियां, बर्फ और पहाड़ के बीच रहकर आप अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं।-If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

6. जयपुर

जयपुर जो की राजस्थान की राजधानी है। यह इस राज्य का बहुत ही बड़ा शहर है। आप जयपुर जाकर बहुत से तरीकों से अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं। यहां आप चौकी धानी जाकर सांस्कृतिक नृत्य, संगीत, कला और राजस्थानी भोजन का आनंद ले सकते हैं। यहां पब में भी नए साल की पार्टी की आयोजन होती है। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

  1. कसोल

अगर आप नए साल की पार्टी के बारे में सोच रहे हैं तो आप कसोल अवश्य जाएं। जहां आप कम बजट में ही अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं। यह हमारे देश का इजरायल भी माना जाता है। यहां आप मलाना गांव, पार्वती नदी एवं खीर गंगा ट्रेक जैसे स्थानों पर जाकर आनंद उठा सकते हैं। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

  1. शिलॉंग

शिलॉंग को लोग भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। आप प्रकृति के बीच शांत वातावरण में रहकर अपने न्यू ईयर को यादगार बनाना चाहते हैं तो शिलांग अवश्य जाएं। यहां लाजवाब वाटरफॉल, खूबसूरत झील एवं पर्वतों को देखकर आपका मन आनंदमय हो जाएगा और आप यहां से आने के लिए तैयार नहीं होंगे। यहां आप ट्रैकिंग, वोटिंग एवं फिसिंग का आनंद ले सकते हैं। इस स्थान को लोग स्वर्ग भी कहते हैं। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

9. गोवा

गोवा हमारे देश का बेहद खूबसूरत स्थान है, यह बेहद रोमांचक भी है। यहां हमेशा पर्यटक आते-जाते रहते हैं। अगर आप अपने नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां अवश्य जाएं। यहां अंजुना बीच, फोर्ट अगुआडा, कलंगुट बीच, दूधसागर वॉटरफॉल, चर्च आदि जगह पर घूम कर आप आनंदित हो जाएंगे। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

10. ऊटी

तमिलनाडु का ऊटी हमारे देश का बेहतर खूबसूरत दर्शनीय स्थल है। यहां आप शांत माहौल में अपने नए साल को सेलिब्रेट कर यादगार बना सकते हैं। अगर आप यहां घूमने जाएं तो बोट हाउस का आनंद अवश्य लें। इसके अतिरिक्त आप यहां बोटेनिकल गार्डन, थ्रेड गर्दन एवं सेंट स्टीफन चर्च में अवश्य जाएं। -If you are preparing for the new year’s celebration, then definitely visit these places.

Exit mobile version