Wednesday, December 13, 2023

वो 20 पौधे जिन्हें आप कटिंग के माध्यम से बहुत आसानी से लगा सकते हैं: ग्राफ्टिंग विधि

हम सभी ये जानते हैं कि बसन्त ऋतु आते हीं भँवरे गुंजार करने लगते हैं। ये मौसम जिस तरह मनुष्यों के लिए खुशनुमा होता है ठीक उसी तरह पेड़-पौधों एवं अन्य जीव-जंतुओं के लिए खुशनुमा होता है। अगर आप गार्डेनिंग का शौक रखते हैं तो इस वक़्त आप कई पौधों के कटिंग को आसानी से लगा सकते हैं।

आज के हमारे इस लेख में हम आपको ऐसे पौधों के विषय में जानकारी देंगे जिनके कटिंग को आसानी से लगाकर आप अपने गार्डेनिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं।

फरवरी माह में लगाएं पौधों की कटिंग

अगर आप गार्डेनिंग का शौक रखते हैं तो मानसून के अतिरिक्त फरवरी माह में भी पौधों को लगाकर अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। इस माह में आप नर्सरी से पौधों को लाकर उनके कटिंग को लगा सकते हैं हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप के पास Pruning cutter अच्छी धार वाली होनी चाहिए। अगर धार सही नहीं होगा तो इससे पौधों को कटिंग अच्छी तरह नहीं होगी।

20 Plants are grown with cutting grafting method

पॉटिंग मिक्स का रखें ध्यान

इसके उपरांत आपको पॉटिंग मिक्स का भी ध्यान रखना है। पॉटिंग मिक्स के लिए आप भुरभुरी मिट्टी, रेत एवं कंपोस्ट को अच्छी तरह मिला लें। अगर मिट्टी अच्छी नहीं होगी तो इसमें पौधों का ग्रोथ नहीं होगा। आगे आप जिस पौधे को लगाना चाहते हैं उसकी कटिंग लगाकर गमले में थोड़ा पानी डालने के उपरांत उसे ठंडे स्थान पर रख दें। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

  • गुड़हल (Hibiscus)

आप गुड़हल के कटिंग को फरवरी महीने में आसानी से लगा सकते हैं, जिससे कुछ ही माह बाद आपको फूल मिलने लगेगा। इसकी कटिंग के लिए आप किसी पुराने गुड़हल के पेड़ से पेंसिल इतनी मोटी 8 इंच की टहनी को कट कर ले फिर आगे आप ऐसे गमले में लगा दे। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

बोगेनवेलिया (Bougainvilea)

बोगेनवेलिया की कटिंग भी लगाई जाती है परंतु इस बात की जानकारी हर किसी को नहीं है। आप इसकी कटिंग को आसानी से लगा सकते हैं और डेढ़ माह के अंदर इसके कटिंग से आपको नई पत्तियां देखने को मिल जाएगी। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

जेड प्लांट (Jade Plant)

आप जेड प्लांट के कटिंग को भी आसानी से लगा सकते हैं। आप इसकी कटिंग को भुरभुरी मिट्टी में लगाने के उपरांत उसमे थोड़ी पानी डालकर रख दें। अगर आपकी ख़्वाहिश बोन्साई बनाने की है तो ये पौधा इसके लिए बेहतरीन है। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

जरबेरा (Gerbera)

जरबेरा का फूल बेहद खूबसूरत होता है आप इसकी कटिंग तो नहीं लगा सकते परंतु इसके रूट बाल से यह डिवाइड करके बनाया जाता है। आप कुछ वर्ष पुराने पौधों से नए पौधे को तैयार कर सकते हैं। अगर आप इसके जड़ के पास से थोड़ी मिट्टी हटा दें तो आपको इसके बगल में नए पौधे देखने को मिलेंगे, फिर आप उस पौधे को वहां से उखाड़ कर दूसरे गमलें में लगा दें। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

अगर आप अपने घर के अंदर स्नेक प्लांट को लगाए तो यह बहुत ही अच्छा माना जाता है। आप इसकी कटिंग को आसानी से लगा सकते हैं। इसकी कटिंग लगाने के लिए आपको कोकोपीट एवं पानी की आवश्यकता होती है। आपको 40 से 50 दिनों के अंदर में नए पौधे लगे हुए देखने लगेगी। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

आप स्पाइडर प्लांट के पुराने रूट को दोनों भागों में बांट कर नए पौधे को तैयार कर सकते हैं। जो पौधा मैच्योर हो चुका होगा उसमें पप्स निकलते रहते हैं जिसे हम आसानी से दूसरे कमरे में लगा सकते हैं। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

फाइकस (Ficus)

फाइकस की बहुत-सी किसमें होती है जिनमें गूलर, कटहल, बरगद, अंजीर एवं पीपल शामिल है। परंतु हम यहां फाइकस बेंजामिन के विषय में बात कर रहे हैं। आप इसकी कटिंग को बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए आपको 8 इंच की कटिंग लेनी होगी एंड फिर पॉटिंग मिक्स में आप इसे लगा सकते हैं। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

मोगरा (Mogra)

मोगरे की महक हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आप फरवरी महीने में इस मोगरे की कटिंग को अवश्य लगाएं। आप इसके 8 इंच की कटिंग लें और फिर पॉटिंग मिक्स में इसे लगा दें। मात्र कुछ हीं माह में यह आपके आसपास के क्षेत्र को सुगन्धित कर देगा। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

कलेंचो (Kalanchoe)

अगर आपको फूलों से बेहद प्रेम है तो आप कलेंचों के पौधे को अवश्य लगाएं। अगर आप एक बार इसके पौधे को लगा दें तो यह आपको वर्षों तक फूल देता रहेगा। आप इसकी कटिंग को इजीली अपने घर पर लगा सकते हैं। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

बरगद (Banyan Tree)

इस पौधे की कटिंग लगाकर आप बेहतरीन बोनसाई का निर्माण कर सकते हैं। आप इसे आसानी से गमले में लगा सकते हैं लेकिन जब यह ग्रो करने लगे तो इसे चटपटे सीमेंट के पॉट में लगा दें। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

चंपा (Plumeria)

आप चाहे तो आसान तरीके से चंपा के पौधे को अपने घर पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी कटिंग की आवश्यकता होगी और फिर इसे आप गमले या फिर भूमि में भी लगा सकते हैं। यह पौधा बहुत हीं अधिक विकास करता है और इसके लिए आपको किसी खास देखभाल की आवश्यकता भी नहीं होगी। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

रबर प्लांट (Rubber Plant)

रबर प्लांट को लोग इसके चौड़ी और मोती पतियों के लिए जानते हैं। अगर आपके आसपास में इसका कोई पुराना पेड़ है तो आप अपने घर पर लगा सकते हैं। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

गुलाब (Rose)

अब भला गुलाब के बारे में कौन नहीं जानता इसके बहुत से प्रकार होते हैं। आप इसकी कटिंग को बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। अगर यह गुलाब देसी गुलाब होगा तो आसानी से लग जाएगा लेकिन अगर हाइब्रिड होगा तो इसमें थोड़ी दिक्कतें आएंगी। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

ट्रम्पेट क्रीपर (Orange Trumpet)

आप ट्रंपेट क्रीपर की कटिंग को आसानी से लगा सकते हैं। यह पौधा बेहद हीं खूबसूरत होता है। इसके गुच्छे में बहुत सारे फूल होते हैं जिसे देख कर मन हर्षित हो जाता है। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

पेंसिल कैक्टस (Pencil Cactus)

पेंसिल कैक्टस में कोई कांटा नहीं होता और यह बेहद खूबसूरत होता है। इसे आप बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। आप इसके 20 से 30 इंच की कटिंग को लेकर मिट्टी में इजिली लगा सकते हैं और फिर कुछ ही माह में यह विकसित हो जाएगा।
-If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

पोर्टुलाका (Portulaca)

आप पोर्टुलाका की कटिंग को आसानी से लगा सकते हैं। अगर आप इसे फरवरी माह में लगा देते हैं तो कुछ ही माह में ही आप इससे अधिक मात्रा में फूल प्राप्त कर सकते हैं। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

ड्रासेना (Draceana)

इसकी बहुत सी किस्मे में पाई जाती हैं। आप इसकी कटिंग आसानी से घर पर लगा सकते हैं। इस लेख में आपको जो ड्रासेना दिखाया गया है वह किस्म कॉमन है जो सभी घरों में इजिली मिल जाएगा। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

कड़ी पत्ता (Murraya Koeniggi)

आप कड़ी पत्ता की कटिंग को भी आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि इसकी कटिंग को भी लगाया जाता है। आप इसके टहनी को पेंसिल जितनी मोटी काट ले और फिर इसकी कटिंग को लगाने के बाद आप इसे छाया में रख दें। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

सिंगोनियम (Syngonium)

इसकी बहुत सी किस्मे आती है जिसमें कुछ मोटी होती है तो कुछ की पत्तियां बड़ी। आप इसकी कटिंग के अतिरिक्त रूट को डिवाइड करके भी लगा सकते हैं। हलांकि कटिंग का लगना आसान है। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method

मनी प्लांट (Pothos)

हम सभी के घरों में प्रायः मनी प्लांट मिल ही जाएगा। आप इसे पानी और मिट्टी दोनों में बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। आप इसकी कटिंग को एक साथ इकट्ठा करके भी किसी बोतल में पानी डाल कर रखते तो यह ग्रो करने लगेगा। इसकी हरियाली आपके घर को सुशोभित कर देगी। -If you are fond of gardening, then plant cuttings of these plants

20 Plants are grown with cutting grafting method