Sunday, December 10, 2023

गणतन्त्र परेड, ट्रैक्टर रैली से लेकर अयोध्या मस्जिद प्रोजेक्ट तक, जानिए देश में 26 जनवरी की हलचल का पूरा ब्योरा

इस बार 26 जनवरी (26 January 2021) को देश में कई अहम कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए हैं। हमेशा की तरह राजपथ पर होने वाले गणतन्त्र परेड की तैयारियां हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर रैली के लिए हुंकार भर दी है। इन सब के अलावा अयोध्या मस्जिद प्रोजेक्ट की भी शुरुआत 26 जनवरी को ही होनी है। ऐसे में प्रशासन ने आतंकी गतिविधियों से सचेत करते हुए हाई अलर्ट भी जारी किया है।

Planning of 26 January occassions

कोरोना के मद्देनजर इस बार अलग होगी गणतन्त्र परेड

इस बार कोरोना के मद्देनजर समारोह स्थल यानी राजपथ पर 25 हजार से ज्यादा दर्शक नहीं मौजूद होंगे। परेड में शामिल फौजी दस्तों और झांकियों की संख्या भी कम होगी। हर बार परेड लाल किले तक जाती थी लेकिन इस बार नैशनल स्टेडियम पर, यानी लगभग आधी दूरी में ही समाप्त कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाया फटकार, अगर किसान आंदोलन में कुछ गड़बड़ हुआ तो जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी

इस बार कोई भी मुख्य अतिथि समारोह में शामिल नहीं होंगे। हालांकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी असमर्थता जताई।

Tractor raili by farmer

किसानों की ट्रैक्टर रैली का फैसला दिल्ली

पंजाब के कई इलाकों में ट्रैक्टर रैली को लेकर बीते कई दिनों से रिहर्सल चल रही थी। 26 जनवरी को होने वाले इस रैली को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर कोर्ट ने इस मसले पर फैसला करने का बीड़ा पुलिस के हाथों में सौंप दिया।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के लिए हामी तो भर दी है लेकिन इसके लिए कुछ आयाम भी तय किए गए हैं। यह स्पष्ट करते हुए कि यह कानून-व्यवस्था का मामला है, अदालत ने कहा था कि “पुलिस ही ‘सबसे पहले यह तय करने के लिए अधिकृत है कि किसे दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।”

26 January occassions

26 जनवरी को राखी जाएगी अयोध्या मस्जिद की नींव

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद (Ayodhya Ramjanam Bhumi – Babri Masjid) में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुसलमानों को दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद प्रोजेक्ट का काम भी 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

इस प्रोजेक्ट में जनकल्याण सुविधाएं भी शामिल हैं। जिसमें अस्पताल, संग्रहालय, लाइब्रेरी, सामुदायिक रसोई, इंडो इस्लामिक कल्चरल रिसर्च सेंटर और एक पब्लिकेशन हाउस भी शामिल है।’’ 26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे धन्नीपुर मस्जिद प्रोजेक्ट के 5 एकड़ के प्लॉट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, उसके बाद पौधारोपण का काम किया जाएगा।