Tuesday, December 12, 2023

रिटायर्ड होने के बाद भी 66 वर्षीय गीता कर रही हैं कोरोना संक्रमितों की मदद, लोगों के लिए बनी मसीहा

कोरोना वायरस महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। इसमें गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाले लोगों की स्थिति सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, क्योंकि उनके पास इलाज़ के लिए सुविधा ही नहीं है। हालांकि इस महामारी के दौरान ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने परेशानी से जूझते हुए लोगों की मदद की है।

66 वर्षीय नर्स गीता कर रही लोगों की मदद

सामरी कर्नाटक (Karnataka) के चामराजनगर जिले के कोल्लेगल और हनूर के गांव में रहने वाली 66 वर्षीय रिटायर्ड नर्स का नाम एएस गीता (As Geeta) है। वह एक सेवानिवृत्त नर्स हैं। वह अपने वर्षों के पेशेवर अनुभव के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा कर रही हैं। – Oxygen Cylinder

66 years old As Geeta is helpful covid patients through providing oxygen cylinder

कुछ इस कदर हुई शुरुआत

गीता ने बताया, “जब मेरे दो परिचित व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई, तब मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने उसी वक़्त यह निश्चय किया कि मैं अब लोगों की चिकित्सा द्वारा मदद करूंगी। बाद में उन्हें उनके भाई ने स्वामी विवेकानंद युवा आंदोलन (एसवीवाईएम) के बारे में सूचित किया, जो रोगियों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर प्रदान कर रहा था। – Oxygen Cylinder

यह भी पढ़ें :- पिता से मिली समाजसेवा की प्रेरणा, जबलपुर की सरिता अब जरूरतमन्दों को मुफ्त भोजन और राशन उपलब्ध कराती हैं

ऑक्सीजन सिलिंडर वितरण द्वारा कर रही मदद

उन्होंने बताया कि मैं लोगों की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर सकी लेकिन लोगों की सेवा करना मेरा पेशा है, इसलिए मैंने सेवा देने का फैसला लिया। 66 वर्षीय गीता अब पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण द्वारा रोगियों की मदद कर रही हैं। – Oxygen Cylinder

66 years old As Geeta is helpful covid patients through providing oxygen cylinder

सभी एहतियात बरतती हैं गीता

गीता का कहना है कि वह हर दिन कई लोगों से मिलने के दौरान होने वाले संभावित जोखिम से अवगत हैं, लेकिन वह सभी एहतियात का पालन करती हैं, जिससे संक्रमण से बचा जा सके। वह अपनी मां के साथ रहती हैं लेकिन मां की उम्र 90 वर्ष से ज्यादा है, जिस कारण सावधानी बरतनी पड़ती है। – Oxygen Cylinder

जिस प्रकार गीता लोगों की भलाई कर रही हैं, उसके लिए The Logically उनकी प्रसंशा करता है।