Sunday, December 10, 2023

गरीब औरत के घर पहुंचकर DM ने खाना खाया, साथ ही दिए पेंशन और इंदिरा आवास

खुदगर्ज दुनिया में शायद हीं कोई किसी की सहायता करता है। सभी अपना-अपना रोना रोते हैं। परंतु आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो गरीबों और असहायों की मदद करने के लिय्ए आगे आते हैं। खासकर यदि बात करें बड़े ओहदे वाले लोगों की तो सुनकर हैरानी होगी। क्यूंकि ऐसे बहुत कम हीं हैं जो अपने ओहदे का सही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जिलाधिकारी के बारे में अवगत कराएंगे जिसके कार्यों के बारे में जानकर सभी को उनपर गर्व होगा तथा आप भी कह उठेंगे जिलाधिकारी हो तो ऐसा हो।

यह घटना तमिलनाडु (Tamilnadu) के करुर (Karur) जिले की है। करुर जिले के जिलाधिकारी (DM) का नाम टी अंबाझगन है। उनको जब सूचना मिली कि 80 वर्ष की एक वृद्ध माता घर में बिल्कुल अकेली कई दिनों से भूखी और बीमार स्थिति में पड़ी हुई हैं। उस वृद्ध माता का उठना-बैठना तथा खाना-पीना भी बहुत मुश्किल है तथा वह हमेशा इश्वर से खुद को इस धरती से उठा लेने की मिन्नतें मांगती है। यह सूचना मिलते ही वह जिलाधिकारी अपनी पत्नी से भोजन बनवा कर उसे टिफिन में पैक करके उस वृद्ध माता जी के घर जाने के लिए निकल पड़ते हैं। वह वृद्ध महिला एक झोपड़ी में रहती है जो चिन्नमालनिकिकेन पट्टी में स्थित है। उस कलेक्टर ने गरीब महिला के घर साथ में भोजन किया और उसे इन्दिरा आवास और वृद्धा पेंशन भी मुहैया करवाया।

DM helps older lady

उस बुजुर्ग महिला से आस-पड़ोस के लोग नजरें फेरे हुए थे वहीं उस महिला की झोपड़ी के सामने अचानक जिले के कलेक्टर मेहमान के रूप में उपस्थित हुए। जब वृद्ध माता ने यह देखा तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। करुर जिले के DM टी अंबाझगन ने 80 वर्ष की उस बूढ़ी औरत से बोले, “माता जी आपके लिए घर से भोजन लाया हूं, चलिये खाते हैं।”

उस महिला के घर ठीक से बर्तन नहीं होने पर वह कहती हैं कि साहब हम तो केले के पत्ते पर खाते हैं। उनकी यह बात सुनकर जिलाधिकारी बोले, “अति उत्तम। आज मैं केले के पत्ते पर खाऊंगा।” उसके बाद जाते-जाते जिलाधिकारी (DM) ने वृद्ध माता को वृद्धावस्था की पेंशन का कागजात दिए और कहा कि आपकों बैंक तक आने की आवश्यकता नहीं होगी, घर पर ही पेंशन मिलेगी। उसके बाद जिले के सबसे रसूखदार अधिकारी गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं। वृद्ध माता आंखों में अश्रु लिये स्तब्ध देखती रह जाती है।

वाकई टी अंबाझगेन ने बेहद प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने अपने द्वारा किए इस महानता से परिपूर्ण हृदय को छू लेने वाला कार्य करके बेहद खुबसूरत मिसाल कायम किया है। The Logically उनको हृदय से नमन करता है।