सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे हिरण (Buck) की फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं। दरअसल, इसके पीछे वजह यह है कि तस्वीर में दिख रहे हिरण के सिर में एक तीर आरपार धसी नजर आ रही है। ऊपरी हिस्से से लेकर सिर के दाए हिस्से के बाहर अटके इस तीर को देखकर कोई भी इस बेजान पशु की बेबसी का अनुमान लगा सकता है। लेकिन कहते हैं न “जाको राखे साइयां मार सके न कोई” इतनी गंभीर घटना के बावजूद भी वह हिरण आराम से इधर – उधर घूम रहा है।
कार्वर परिवार का करीबी है कैरट
तस्वीर में दिख रहे इस हिरण को स्थानीय लोगों ने “कैरट” – द मैजिकल डियर (Carrot – The Magical Deer) नाम दिया है। कैरट तीन साल पहले अनाथ हो गया था। उसके बाद से वह कनाडा के केनोरा (Kenora) शहर में रहने वाली “ली एने कार्वर” (Lee – Anne Carver) और उनके परिवार का काफी करीबी बन गया। वह उनसे मिलने हर क्रिसमस घर तक पहुंच आया करता है। लेकिन इस बार कैरट को देखकर परिवार काफी शॉक हो गया।
यह भी पढ़ें :- सिविल इंजीनियर का अनोखा स्टार्टअप, कबाड़ की चीज़ों से उपयोगी प्रोडक्ट बनाकर करोड़ों की कम्पनी खड़ी कर दी
स्थानीय प्रशासन ने तीर को काटने का उठाया कदम
इस बार जब कैरट परिवार से मिलने गया तो आसपास समेत पूरा परिवार उसे देख कर दंग था। इतना ही नहीं मिसेज कार्वर कैरट की हालत को देखकर खुद को रोक नहीं पाई और काफी भावुक भी हो गई। उन्होंने देखा कि रौडनुमा तीर कैरट के सिर में धसी हुई है लेकिन फिर भी न तो उसे कोई खून बह रहा था न ही कोई इंफेक्शन हुआ। बिना समय गवाए इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई। पूरी जांच के बाद पता चला कि तीर को निकालने के बाद कैरट की जान भी जा सकती है। प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के सदस्यों ने पुलिस की मदद से तीर के बाहरी हिस्से को काटने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद यह काम हो पूरा हो पाया।
सोशल मीडिया पर चल रहा है कैंपेन
हालांकि यह सब इतना भी आसान नहीं था। अधिक ठंड के कारण काफी दिक्कतें हुई। पर उम्मीद है कि तीर का बाकी हिस्सा अपने आप कुछ महीनों में निकल जाएगा। फिलहाल, कैरट को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से काफी संदेश मिल रहे हैं। मिसेज कॉर्वर जो खुद एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ( Wildlife photographer) हैं इस पूरे मामले को लेकर काफी सजग हैं। उन्होंने 9 दिसंबर को कैरट के लिए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी शुरू किया है। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने बताया कि – “कैरट काफी सीधा और मिलनसार है। वो सभी के साथ तालमेल बनाकर रहता है और कभी किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई।”
कानून बदलने की कवायद
आपको जानकर ताजुब होगा कि वर्तमान में कनाडा के केनोरा, ओंटारियो की सीमा के अंदर हिरण के शिकार पर कोई पाबंदी नहीं है। इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप सक्रिय है। उम्मीद है कि मामले पर जल्द ही करवाई होगी और कानून में संशोधन किया जाएगा।