Monday, December 11, 2023

पिता CI और बेटी बन गई DSP: जब पिता ने बेटी को सैल्युट किया तो लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा

बच्चे सफलता की उंचाईयों को छू रहें हो तो माता-पिता के लिये इससे अधिक खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे सफलता के उस शिखर तक पहुंचे जहां से वे आसमान को छु सकें। जब एक बच्चा अपना सपना पूरा कर एक बड़े पद पर कार्यरत होता है तो उसके माता-पिता के लिये यह बेहद सुखद अनुभूति होती है। सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे सफ़लता की दौड़ में उनसे भी आगे निकलें। अब यदि एक पिता अपने ही विभाग में कार्यरत अपनी बेटी को सैल्यूट करे तो यह पल बेहद खास बन जाता है।

आये दिन हम सोशल मिडिया पर तरह-तरह के कहानियों से रुबरु होते है। आज हम आपके सामने एक ऐसे ही पिता और बेटी की तस्वीर लेकर आये है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी खुशी चमक आ जाएगी।

CI father salutes his daughter who becomes DSP

हाल ही में आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई खबर के अनुसार एक CI पिता अपनी DSP बेटी को सैल्यूट कर रहे है। उस दौरान CI पिता के चेहरे पर बेहद खुबसूरत मुस्कान के साथ-साथ अपनी बेटी के लिये गर्व की अनुभूति बेहद प्रभावित करने वाली थी।

यह भी पढ़ें :- जिस थाने में पिता ASI हैं, वहीं बेटी DSP बन कर आई, पिता का सर फक्र से ऊंचा हुआ

श्याम सुन्दर CI (Circle Inspector) है तथा उनकी बेटी जेसी प्रशांती Deputy Superintendent of Police (DSP) है। आंध्र प्रदेश पुलिस के फर्स्ट ड्यूटी मीट में सर्किल इस्पेक्टर श्याम सुन्दर (Shyam Sundar) ने अपनी डीएसपी बेटी जेसी प्रशांती (Jessi Prashanti) को बहुत ही गर्व व सम्मान से सैल्यूट किया। ऐसी सुखद अनुभूति वाली तस्वीर बहुत ही कम देखने को मिलती है।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने यह तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है, “वर्ष के पहले ड्यूटी मीट ने एक परिवार को मिला दिया, सीआई श्यामसुंदर अपनी डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस बेटी जेसी प्रशांति को सैल्यूट करते हुये। वास्तव में एक दुर्लभ और हृदय विदारक दृश्य।”

The Logically इस पिता और बेटी की मनोहर जोड़ी को शत-शत नमन करता है। ऐसे पिता बहुत ही भाग्यशाली होते है जिन्हें अपनी बेटी को सैल्यूट करने का मौक़ा मिलता है।