क्या आपने आजतक मात्र नौ साल की बच्ची की बेहद मर्मस्पर्शी एंव प्रभावकारी बातों से प्रेरित होकर कोई कानून बनने की बात सुनी है? हाल ही में, अमेरिका(America) में 9 साल की बहरेपन की शिकार बच्ची एली टम्बलिन (Ally Tambllin) के पत्र को पढ़कर बहरेपन का शिकार सभी बच्चों की आवश्यकताओं को संज्ञान में लेते हुए अमेरिकी सरकार(Amerian Government) द्वारा ‘एली एक्ट एचआर 477’(Ally Act HR-477) बनाया गया है जिसे जल्द ही कानून का रुप दे दिया जाएगा। इस एक्ट के अंतर्गत सभी बीमा कंपनियों(Insurance Companies) को अपनी पॉलिसी में बहरेपन से संबंधित उपकरणों को अनिवार्य रुप से शामिल करने का प्रावधान किया गया है।
माइक्रोशिया बिमारी से ग्रसित है एली
9 वर्षीय एली टम्बलिन को जन्म से ही दोनों कानों में माइक्रोशिया नामक एक दुर्लभ बिमारी है, जिसकी वजह से वो BAHA हियरिंग उपकरण का इस्तेमाल करती है। शिकागो के चिल्ड्रन हस्पिटल (Children Hospital, Chicago) के अनुसार – “माइक्रोशिया बिमारी में कान का बाहरी हिस्सा पूर्णतया विकसित नही हो पाता, इसके अलावा ईयर केनल की अनुपस्थिति में व्यक्ति को सुनने संबंधी दिक्कतें आती हैं”
BAHA हियरिंग उपकरण कैसे करता है मदद
BAHA (Bone Anchored Hearing Aid) उपकरण एक हड्डी-एंकर्ड हियरिंग सिस्टम है, जिसे कान में प्रत्यारोपित(implant) कर दिया जाता है जो सुनने में बेहद मददगार साबित होता है।
एली ने ‘सोशल चेंज’ टॉपिक पर लिखा कांग्रेसमैन को मर्मस्पर्शी पत्र
दरअसल, 2019 में स्कूल में टीचर द्वारा स्टूडेंट्स को ‘सोशल चेंज’ टॉपिक पर लिखने को कहा गया था। ऐसे में 9 साल की छोटी सी एली ने कोलोराडो के कांग्रेसमैन जो नेगूस(Joe Naguse, Congressman Colorado) को बहरेपन के शिकार अपने जैसे कई बच्चों की व्यथा बताते हुए लिखा कि – “बच्चों को सुनने में होने वाली परेशानी का हल एक उपकरण व ऑपरेशन है। जिसके लिए बोन हियरिंग एड (बाहा) लगवाना पड़ता है, लेकिन उसकी कीमत 7 लाख रुपये होने की वजह से सबके लिए उस उपकरण को खरीदना संभव नही। यहां तक कि ज़्यादातर बीमा कंपनियां इस उपकरण को अपनी कवरेज में शामिल भी नही करतीं” एली के इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए व एली की इस पहल की प्रशंसा करते हुए जो नेगूस ने यूएस हॉउस आफ रिप्रेजेन्टेटिव(US House of Representative) में पहले से बने संबंधित कानून को फिर से पेश किया। वर्तमान में इस पर नया एक्ट बन चुका है जिसे जल्द ही एक नये कानून की शक्ल दे दी जाएगी।
एली के पत्र से प्रभावित हो अमेरिकी सरकार ला रही है नया कानून
पत्र को पढ़ने के बाद जो नेगूस ने एली के नाम से ही ‘Ally Act HR-477’ बनाया है, जिसे जल्द ही वैध भी कर दिया जाएगा। वहीं, इस संबंध में सीनेटर एलिज़ाबेथ वारेन(Senator, Elizabeth Warren) का कहना है – “हालांकि पूरे यूनाईटेड नेशनस (UN) में बहुत से बच्चों और व्यस्कों को इन विशेष हियरिंग ऐड की ज़रुरत है, लेकिन इनकी कीमत बेहद अधिक होने की वजह से लोग इन्हे नही खरीद पाते, इन परिस्थितियों में इस कानून को पुनः प्रस्तुत करके इनमे बदलाव लाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को देखकर मैं बेदह खुश हूं”
बीमा कंपनियों के लिए अनिवार्य होगा इस पॉलिसी को कवर करना
इस एक्ट के कानून बन जाने की स्थिति में तमाम अमेरिकी इंश्योरेंस कंपनियों को बच्चों के कॉकपिलर इंप्लांट समेत, बाहा जैसे उपकरण को कवरेज में शामिल करना ज़रुरी हो जाएगा। इतना ही नही इस कवरेज में इन उपकरणों को निश्चित अंतराल के बाद बदलना, संबंधित सर्जरी और इससे जुड़े अन्य खर्चों को भी वहन करना होगा।
हर पांच साल में रिप्लेस करवाना पड़ता है BAHA हियरिंग एड
जब एली मात्र 1 वर्ष की थी तब उसके पेरेंट्स ने ये सोचते हुए कि भविष्य में श्रवण संबंधी तकलीफों से कम से कम थोड़ी राहत मिलेगी BAHA की कीमत अधिक होने के बावजूद भी एली के लिए ये उपकरण खुद खरीदा। एली के पेरेंट्स के मुताबित – “BAHA डिवाइस की कीमत 5000 डॉलर से 12000 डॉलर तक है। इतना ही नही हर पांच साल में नई तकनीक की वजह से इस अपग्रेड या रिपलेस भी करवाना पड़ता है, जो आर्थिक रुप से कमज़ोर लोगों के लिए बेहद मुश्किल साबित होता है”