Wednesday, December 13, 2023

सोने की नदी: NASA ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें नदी में तैरता हुआ सोना दिखता है, तस्वीर देखें

‌नासा (NASA) के द्वारा अंतरिक्ष से ली गई एक नदी की तस्वीर आज-कल खूब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में यह नदी सोने के रंग में बदली हुई नजर आ रही है। इस नदी का नाम ऐमजॉन नदी (Amazon River) है। बता दें कि, यह नदी पेरू देश (peru) में स्थित है।

‌इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई ये तस्वीर:-

‌इस तस्वीर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई है जो अंतरिक्ष में मौजूद है।

Photos Of 'Gold Rivers'



‌सोने जैसा दिखने वाला पूल वास्तविक मे एक गढ़ा है :-

‌नासा के अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि इस नदी में सोने के जैसा जो पूल दिख रहा है वो एक गढ़ा है। इस नदी में सोने सी चमक सैकड़ों गंदे पानी के गढ्ढों मे पड़ी धूप के कारण दिखाई देता है। टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी के जस्टिन विल्किंसन ने बताया कि, प्रत्येक गढ़ा वनस्पतियों तथा कीचड़ वाली पानी से घिरा हुआ है।

यह भी पढ़े :- मंगल ग्रह पर NASA के Perseverance Rover की सफल लैंडिंग में भारतीय मूल की साइंटिस्ट ने दिया अहम योगदान: Swati Mohan

‌कई सोने जैसी धातुओं को जमा करती है ये नदी :-

‌ऐमजॉन नदी अपने तलछट में पानी के बहाव के कारण बहुमूल्य कई धातुओं को जमा करती है, जिसमें सोना भी शामिल है।

Photos Of 'Gold Rivers'



‌ऐमजॉन नदी के किनारे गढ़े खोदकर सोने की तलाश करते है लोग :-

‌पेरू देश में सभी परिवारों के सदस्य ऐमजॉन नदी के किनारे गढ़े खोदकर सोने की तलाश करते है। गरीबी के कारण यहां बहुत लोग नदी पर ही आश्रित रहते है।

Photos Of 'Gold Rivers'



‌सोने की खोज के लिए वनो की कटाई करते है लोग :-

‌यहां के लाखो गरीब लोग नदी पर ही आश्रित है, सोने की खोज के लिए लोग तेजी से वनों की कटाई कर रहे है जिससे नदी की प्रवाह बाधित होती है इसलिए नदी जिधर चाहे उधर अपना रास्ता बना लेती है।

‌सड़कों का अभाव :-

‌पेरू देश में पक्की सड़कें का बहुत अभाव है इस कारण बरसात मे यहां के रास्ते दलदल बन जाते है और इसके कारण ट्रैफिक भी बहुत लगती है।