Bollywood के जाने-माने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को कौन नहीं जानता? धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर कई पुरस्कार अपने नाम किया है। वे अक्सर अपने फॉर्म हाउस का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उनके फॉर्म हाउस में जब कोई पौधा, फूल या कोई पेड़ फल देता है, तो वे उसका वीडियो अपने फैंस के बीच साझा करते हैं।
इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है। उनके गार्डेन में एक छोटे से आम के पेड़ पर फल उग आए हैं। हर बार की तरह इस बार भी धर्मेंद्र ने उसका वीडियो बनाकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उस पेड़ के पीछे छुपी कुछ बातों को भी शेयर किया है।
शेयर किए गये वीडियो में धर्मेंद्र (Dharmendra) बोल रहे हैं, कुदरत हमें क्या तोहफा देती है, देखिए। इस छोटे से आम के पेड़ पर 4 से 5 फल उग आए हैं। यह तोहफा मुझे मेरे प्रिय दोस्त संतोष ने दिया था।” इस वीडियो को जारी करते हुए धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कोरोना की बढ़ते कहर के बारे में बात की और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील भी की। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “यही जिंदगी… यही सुकून… यहीं… बात भी हो जाती है… आप से.. जीते रहो.. खुश रहो.. ख्याल रखो.. लव यू औल।” धर्मेंद्र (Dharmendra) द्वारा शेयर किए इस वीडियो को अभी तक हजारों से अधिक व्युज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) का पूरा नाम धरम सिंह देओल है। उनका बचपन साहनेवाल मे गुजरा है। उनके पिता स्कूल में हेड मास्टर थे। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से 1960 में बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरूषों में स्थान मिला था। वे वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।