हर दुकानदार अपने सामान को बेचने के लिए अलग- अलग तरीका अपनाता है तथा वह अपने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह का तरीका अपनाता है, जिससे ग्राहक आकर्षित हो सकें। आज हम बात करेंगे, एक ऐसे ही ठेले वाले दुकानदार की, जिन्होने सामान बेचने के लिए खुद को आकर्षण का केंद्र बना रखा हैं।
कौन हैं वह ठेला वाला :-
उस ठेला वाले का नाम “रितेश पांडेय” (Ritesh Pandey) है, जो झारखंड (Jharkhand) राज्य के धनबाद (Dhanbaad) के हीरापुर डीएस कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनका काम सुबह से लेकर रात 10 बजें तक सड़को पर ठेले में घूम-घूम कर सब्जियां बेचना है तथा साथ मे लोगो को डांस के माध्यम से मनोरंजन करते हैं। इस मनोरंजन के वजह से लोग उनके ठेले से सब्जियां खरीदना खूब पसंद करते है और उनके आने का इंतजार भी करते है। लोग इन्हें पांडेय जी कह कर बुलाते है। एक दिन सब्जियां बेचते समय खूब डांस कर रहे थे, इसी बीच किसी ने पांडेय जी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से पांडेय जी स्टार बन गये। पांडेय जी का 17 सेकेंड का वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :- किसी पर बोझ नही बनना चाहते बाबा, दो बेटों के होने के बावजूद भी 80 वर्ष के उम्र में चने बेचकर परिवार चलाते हैं
दुसरे दुकानदारों से अलग है पहनावा :-
रितेश पांडे (Ritesh pandey) का पहनावा बाकी दुकानदारों से अलग है। एक खास वीडियो में रितेश पांडे बड़े स्टाइल में नजर आए। वे माथे पर पगड़ी आंखों पर चश्मा और हाथों में घड़ी पहन कर ठेले पर म्यूजिक के साथ डांस करते हुए सब्जी बेच रहे थे।
चुलबुल पांडेय का स्टाइल और इनका सब्जी बेचने का अंदाज़ धूम मचा रहा है।।। pic.twitter.com/YeW4XbyrDo
— satyajeet kumar (@satyajeetAT) March 20, 2021
क्या कहना है रितेश पांडे (Ritesh pandey) का :-
सब्जी बेचने वाले “रितेश पांडे” (Ritesh pandey) से जब पूछा गया कि उनका यह सब्जी बेचने का स्टाइल ऐसा क्यो है? तो रितेश का कहना है कि, वह लोगों का मनोरंजन इसलिए करते हैं ताकि लोग उनकी सब्जियों को ज्यादा से ज्यादा खरीदें, जिससे वह अपने परिवार का ठीक तरह से पालन-पोषण कर सके।