कोरोना वायरस Covid-19 के नए मामले एक बार फिर से बेकाबू होते दिख रहे हैं। इस समय पूरे देश में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। रिपोर्ट की माने तो गुजरात और यूपी में श्मशान पर वेटिंग में लाशें इंतज़ार कर रही हैं ताकि उनका नंबर आएगा और परिवार के लोग अंतिम संस्कार करेंगे।
इंडोर स्टेडियम को बनाया गया कोविड अस्पताल
दावा किया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल स्थिति और खराब हो गई है। सभी हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की पोल खुल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग कोविड वैक्सीन (Covid-19) लेने के बाद भी इन्फेक्टेड हो गए हैं। यह देखते हुए लोगों का डर और बढ़ गया हैं। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि रायपुर में एक इंडोर स्टेडियम सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम को अस्थाई कोविड (Covid-19) अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के खिलाफ एक अहम पहल की शुरूआत
रायपुर की इस अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 360 बिस्तर है। समय-समय पर अस्पताल का वर्चुअल निरीक्षण किया जा रहा है और इसके लिए पूरे अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह Covid-19 के खिलाफ एक अहम पहल की शुरुआत है। इस समय छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई और रायपुर में स्थिति ज़्यादा गंभीर है। राज्य के कई इलाकों में लोग अस्पताल में बेड के लिए परेशान हैं, उन्हें बेड ही नहीं मिल रहा है। रायपुर के इस पहल से सिख लेते हुए अन्य राज्यों में भी इस तरह के प्रयासों की जरूरत है।