Wednesday, December 13, 2023

धरती पर लॉकडाउन हुआ तो आसमान में कर लिया शादी, ऐसी अनोखी शादी आप नही देखे होंगे: वीडियो देखें

शादी को मोहब्बत का आखिरी छोर माना जाता है इसलिए हर कोई इस पल को बेहद खुबसूरत और यादगार बनाना चाहता है। एक कपल ने भी अपनी जिंदगी के इस खास पल को यादगार बनाने के लिए अनोखे तरीके से शादी रचाई।

क्या है पुरा मामला?

दरअसल, कोरोना महामारी के वजह से कई राज्यों में लॉक डाउन लगा हुआ है। इसकी वजह से अधिकतर शहरों में कर्फ्यू लगा है, साथ ही शादी समारोहों में भी कई पाबंदियां लागू हैं। ऐसे में कोरोना लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। तमिलनाडु के मदुरै के एक कपल ने कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए धरती छोड़ आसमान में शादी रचाई है, जिसके वजह से ये कपल शुर्खियों में छा गया है। इस कार्यक्रम में 161 रिश्तेदार भी शामिल हुए। (Tamil Nadu couple got married in the sky)

आसमान में उड़ते प्लेन में लिए सात फेरे

मदुरै (Madurai) निवासी राकेश (Rakesh) और दक्षिणा (Dakshina) की शादी होने वाली थी। लेकिन तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक लॉक डाउन की पाबंदियां बीच में आ गई। ऐसे में उन्होंने दो घंटे के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट बुक कर ली और 161 रिश्तेदारों के साथ आसामान में उड़ते हवाई जहाज में सात फेरे लिए। राकेश और दक्षिणा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी शादी का वीडियो पोस्ट किया तो देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो का कैप्शन था, “मदुरई के राकेश-दक्षिणा ने दो घंटें के लिए हवाई जहाज किराए पर लिया और धरती से दूर आसमान में शादी रचाई। शादी में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य मदुरई से बेंगलुरु गए थे और शादी पूरी होने के बाद स्पाइसजेट की फ्लाइट लेकर मदुरई वापस आ गए।”

Tamilanadu Couple got Married in flight

जारी हुआ Covid-19 के नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाई का निर्देश

सोशल मीडिया पर वायरल इस शादी के वीडियो में राकेश, दक्षिणा को मंगलसूत्र बांधते नज़र आए। इस दौरान सभी रिश्तेदार इस नये जोड़े पर बेहद प्रसन्नता से फुल बरसाते रहें। अनोखी शादी के इस वीडियो को अभी तक हजारों से अधिक लोग देख चुके हैं। इस मामले में DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने एयरलाइन अधिकारियों के साथ-साथ कोविड नियमों का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया है।