अक्सर लोग घर की सजावट के लिए इनडोर प्लांट्स (Indoor Plants) लगाते हैं। इनडोर प्लांट्स में उन पौधों का इस्तेमाल किया जाता है, जो मिट्टी के बजाए पानी में उगाए जाते हैं। इन पौधों को आसानी से पानी से भरे जार में रखकर घर को सजाया जा सकता है क्योंकि इन पौधों को कम धूप की जरूरत होती है।
आज हम कुछ ऐसे ही इनडोर प्लांट्स की बात करेेंगे, जिन्हें आप आसानी से पानी में उगा सकते हैं।
बैम्बू (Bamboo)
बैम्बू को एक कांच के जार में लगाकर अपने घर या ऑफिस में रख सकते हैं। वहीं बांस का पौधा लगाना अच्छा भी माना जाता है। जब यह अधिक बढ़ने लगे, तो आसानी से इसकी छंटाई भी की जा सकती है।
पीस लिली (Peace Lily)
पीस लिली के पौधे का इस्तेमाल हवा को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। इसे भी आसानी से घर में लगाया जा सकता है। साथ ही इस पौधे को अधिक छटाई की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
ड्रेसिना (Dresina)
ड्रेसिना के पौधे हवा की गुणवत्ता में सुधार लाते हैं। इस पौधे को जार में रखने के लिए कुछ पत्थरों की जरूरत पड़ती है।
स्पाइडर प्लांट (Spider plant)
स्पाइडर प्लांट बेहद ही खूबसूरत होता है। इसे लगाने के समय इस बात का पूरा ख्याल रखने की जरूरत होती है कि इसकी पत्तियां पानी में न डूबें क्योंकि ऐसा होने से इसकी पत्तियां सूख जाती हैं। इस पौधे की केवल जड़ को ही पानी में रखें।