Wednesday, December 13, 2023

यूपीएससी के पहले ही प्रयास में पाई दूसरी रैंक: अनमोल सिंह बेदी

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास करने के लिए हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी जरूरी है। कुछ ऐसे ही रणनीति के साथ साल 2016 में महज 23 साल की उम्र में अनमोल सिंह बेदी (Anmol Singh Bedi) यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त किए। उनकी सफलता के सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने दूसरे रैंक के साथ ये उपलब्धि हासिल की है। – Success story of Anmol Singh Bedi of qualifying UPSC exam from Punjab

Success story of Anmol Singh Bedi of qualifying UPSC exam from Punjab

अनमोल के पढ़ाई का सफर

अनमोल की शुरुआती पढ़ाई स्प्रिंग डेल स्कूल से पूरी हुई। उसके बाद वे बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (B.Tech) की डिग्री हासिल की। अनमोल मूल रूप से पंजाब (Punjab) के अमृतसर के रहने वाले हैं। उनके पिता सरबजीत सिंह बेदी (Sarabjit Singh Bedi) एनआईटी (NIT) जालंधर में प्रोफेसर हैं और उनकी मां जस्सी बेदी (Jassi Bedi) एक एनजीओ के लिए काम करती हैं। – Success story of Anmol Singh Bedi of qualifying UPSC exam from Punjab

यह भी पढ़ें :- बकरी और बैल चराने वाले शख्स ने पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा, DSP बनकर करेंगे देश सेवा

अनमोल अन्य कैंडिडेट को देते हैं सलाह

ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर में ही अनमोल सिंह बेदी (Anmol Singh Bedi) यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर चुके थे। यूपीएससी की तैयारी के दौरान अनमोल हर रोज करीब 8 घंटे पढ़ाई करते थे। अनमोल अन्य कैंडिडेट को हिस्ट्री के लिए बिपिन चंद्र, इंडियन पॉलिटी के लिए लक्ष्मीकांत, इंडियन इकोनॉमी के लिए रमेश सिंह की किताब पढ़ने की सलाह देते हैं। इसके अलावा अनमोल एनसीईआरटी की किताबें और करंट अफेयर्स के लिए न्यूज़ पेपर पढ़ने की सुझाव देते हैं। -Success story of Anmol Singh Bedi of qualifying UPSC exam from Punjab

Success story of Anmol Singh Bedi of qualifying UPSC exam from Punjab

महज 23 साल की उम्र में पास की यूपीएससी की परीक्षा

यूपीएससी की परीक्षा में अनमोल सिंह बेदी (Anmol Singh Bedi) का वैकल्पिक विषय पॉलिटिकल साइंस रहा है। इस दौरान उन्होंने कोचिंग ज्वाइन की परंतु उनका मेन फोकस सेल्फ स्टडी पर रहा है। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की। उसका परिणाम है कि वह इतने कम आयु में सफल हुए। – Success story of Anmol Singh Bedi of qualifying UPSC exam from Punjab

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें