Tuesday, December 12, 2023

टीन के डब्बे से बनाएं खूबसूरत और टिकाऊ चूल्हा, ठंड में में इस्तेमाल से लेकर खाना तक सबकुछ बनेगा: तरीका सीखें

आज के क्रिएटिविटी के दौर में लोग एक से बढ़कर एक चीज बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन चीजों को बनाने में अधिक पैसे या सामान की जरूरत पड़ती हो। लोग अपने आम जीवन में प्रयोग में लाए जाने वाले व आस-पास मौजूद चीजों की सहायता से आकर्षक सामान बना रहे हैं जो बेहद उपयोगी है।

आज हम इस खास पेशकश में आपको लकड़ी जलाने वाले एक ऐसे चूल्हा बनाना बताएंगे जिसे आप टिन, सीमेंट, बालू और प्लास्टिक की बाल्टी की सहायता से बना सकते हैं। हम इसका एक वीडियो भी शेयर करेंगे। यह चूल्हा मजबूत होने के साथ-साथ खूबसूरत और आकर्षक भी लगेगा। आईए जानते हैं कि किस प्रकार हम इस चूल्हे को बनाएंगे। स्टेप दर स्टेप बताए गए इन टिप्सों को ध्यान से पढ़ें और इसके बाद आप इसे बनाने हेतु अपने घर पर भी प्रयास कर सकते हैं।

Smokeless oven

चूल्हे बनाने के लिए आवश्यक सामाग्री

टीन बॉक्स से सिमेंटेड चूल्हे बनाने के लिए आपको निम्नलिखित सामाग्री चाहिए होगी

टीन बॉक्स,
ट्रे
सीमेंट,
बालू,

पानी,
कार्टून के टुकड़े,
लोहे का एल आकार का एक पाईप,
स्केच,
कढनी,
प्लास्टिक की बाल्टी,
थोङी मिट्टी या बालू,

वीडियो देख तरीका सीखें:-

सबसे पहले आप एक टिन बॉक्स लें अब उसे पानी से अच्छी तरह धो लें इसके बाद उसे किसी साफ कपड़े से पोंछ लें। अब आपको एक स्केच और कॉटून के दो छोटे टुकड़े लें। पहले टुकड़े की लंबाई 15 सेंटीमीटर और 13 सेंटीमीटर चौड़ा होगा तो दूसरे की लंबाई 15 सेंटीमीटर और चौड़ाई 5 सेंटीमीटर। अब टीन के डब्बे पर एक तरफ ऊपर की ओर नापकर काटे गए कार्टून को रख उसके चारों तरफ घेरा बनाएं। इसके बाद कार्टून के कटे छोटे टुकड़े को उसके नीचे रखकर स्केच से घेरा बना लें। अब टीन के दूसरी तरफ ऊपरी हिस्से में पाईप घुसने भर जगह चिन्हित करें।

Smokeless oven

चिन्हित किए गए जगह को अब कटर के माध्यम से काट लें। जिसके बाद कटर के माध्यम से टिन के ऊपरी ढक्कन को भी काटकर हटा दें। आप टीन को खङा कर दें। एक ट्रे में बालू सीमेंट का पेस्ट बना लें और टीन के अंदर उसके सतह पर एक मोटी लेयर पेस्ट डाल दें। उस पर से लोहे के छड़ से बने जाली को रख दें।अब प्लास्टिक के बाल्टी में थोङा बालू या मिट्टी भरकर टीन के अंदर रख दें। साईड में काटे गए टीन के बाहर से फोम को काटकर उसे एडजस्ट कर दें।

अब बाल्टी के चारों तरफ टीन के अंदर पेस्ट भर दें। लकङी के छोटे टुकड़े की सहायता से पेस्ट अच्छी तरह भरें। अब हल्के-हल्के बाल्टी को निकाल लें। बाल्टी को निकालने के बाद जो जगह खाली हुई उसमें बाल्टी में रखे बालू को रखें। उसके ऊपर से पुनः बाल्टी को रखें और टीन में जो जगह खाली बच गई है उसे बालू-सीमेंट के पेस्ट से भर दें। अब बाल्टी को पुनः हल्के-हल्के निकाल लें। आपके द्वारा टिन के बॉक्स की मदद से बनाया नायाब चूल्हा तैयार है।