हमारी कोशिश ये होती है कि हम आप तक ऐसे आइडिया पहुंचाए जो आपके काम का हो. आज आपको हम ऐसे Business के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे Extra Income और मुनाफा कमाया जा सकता है. मोती की खेती के बिजनेस (Pearl Farming Business) के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. इसकी खेती करके कई लोग बंपर कमाई (Earning Opportunity) कर चुके हैं. इस बिजनेस में सरकार भी आपकी कई तरह से मदद करती है. आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे कर सकते हैं.
इस Business के लिए सरकार देगी 50% की सब्सिडी
आपको इस मोती की खेती के बिजनेस के लिए सरकार द्वारा 50 फीसदी तक की सब्सिडी भी मिलती है. और आप इसमें मात्र 25 हजार रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और हर महीने तकरीबन 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
मोती के खेती के तरीके
मोती खेती करने के लिए एक तालाब सीप (इसमें मोती तैयार होता है) और ट्रेनिंग की जरूरत होती है. आपके पास दो रास्ते हैं -आप खुद के खर्च पर तालाब खुदवा सकते है या फिर सरकार से मिल रही 50 फीसदी सब्सिडी का फायदा उठा ले सकते हैं. मोती की खेती को लेकर देश में कई ऐसी संस्थाएं मौजूद हैं जो ट्रेनिंग देने का काम करती हैं. कई संस्थाएं तो ऐसी हैं जो फ्री में ट्रेनिंग देती है. मोती को तैयार करने की विधि
मोतियों को उपजाने के लिए –
सीप को इकट्ठा एक जाल में बांधकर 10- 15 दिनों तक तालाब में डाल दिया जाता है. तालाब में सीप को डालने का मकसद सीप का एक Shape बना लेना होता है.
इसके बाद इन्हें पानी से निकालकर लिया जाता है.
पानी से निकाल लेने के बाद उनकी सर्जरी करके उन पर कोटिंग की जाती है. कोटिंग के बाद सीप पे लेयर बनाए जाते है जिसे हम मोती के नाम से जानते है.
यह भी पढ़ें :- 12वी में फेल हुए तो शुरू कर दी मशरूम की खेती, आज कमाई में सरकारी नौकरी वालों को टक्कर दे रहे हैं
मोती की कीमत
मार्केट में एक सीप को तैयार करने में लगभग 30 से 35 रुपये का खर्च आता है. इस एक सीप से आपको दो मोती मिलते है. मार्केट में एक मोती की कीमत लगभग 100 से 150 रुपये के बीच होती है.अगर मोती की गुणवत्ता और भी बेहतर है , तो एक मोती की कीमत 200 से 250 रुपये तक हो सकती है.
इस हिसाब से अगर आप मोती की खेती करने के लिए एक एकड़ के तालाब में लगभग 20 हजार सीप डालते है, तो आपको इसके लिए 5 से 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
मोती बनाने की ट्रेनिंग देने वाली कंपनी
देश में इंडियन पर्ल कंपनी मोतियों की एक ऐसी कंपनी है जो लोगों को मोती बनाने के लिए ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान करती है.
इस खेती के लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई के प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग ले सकते है. इस कंपनी के साथ जुड़कर भी अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते है.
एवं खेती करने के बाद मोतियों को अच्छे दामों पर खरीदती भी है.
Training के लिए रखें इन बातों का ख्याल
मोतियों की खेती करने के लिए आपको ट्रेनिंग लेते समय कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना होता है- जैसे
सीप की खरीद कहां से करें
खरीदे गए सीप को तालाब में डालने की विधि क्या होगी
तालाब में पानी की मात्रा कितनी होगी
तालाब के तापमान नियंत्रण को किस प्रकार से किया जाए
सीप – सर्जरी हेतु आवश्यक यंत्र
सीप की सर्जरी विधि
सीप को बाजार में बेचने की विधि
यह भी पढ़ें :- TATA कम्पनी की लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किए दूध का कारोबार, आज डेयरी से कर रहे 36 लाख की कमाई
बेहतर सीप कहां से मिलती है
आपको बता दें कि दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा जिले में काफी अच्छी गुणवत्ता वाली सीप मिलती है. आपकी लागत पर सरकार से 50 फीसदी तक सब्सिडी मिल सकती है. यहां मोती की खेती हेतु राज्य स्तर पर ट्रेनिंग भी दी जाती है. और सबसे बढ़कर अगर तालाब नहीं है तो इसका इंतजाम भी करवाया जा सकता है.
Disclaimer: उपर दिए गए तमाम जानकारी के अलावा मोती की खेती करने से पूर्व आप उसकी पूर्ण जानकारी जरूर हासिल कर लें, यह जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल सकती है या आप किसी अनुभवी किसान से सलाह ले सकते हैं
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।