Tuesday, December 12, 2023

गमले में आम के पौधे को ग्राफ्टिंग विधि से कैसे उगाएं: Grafting Method

अधिकतर लोगों को अपने बगीचे में स्वयं से उगाया गया फल एवं सब्जियों का सेवन करना बेहद पसंद है। दिन-प्रतिदिन होम गार्डनिंग का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है। लोग अपने पसन्द के फल में आम, अनार, केला एवं शरीफा आदि उगा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको यह जानकारी देंगे कि किस तरह आप अपना मन पसन्द फल और फलों का राजा आम को ग्राफ्टिंग के द्वारा उगा सकते हैं।

बीज से करें आम के पौधे का निर्माण

ग्राफ्टिंग से आम के पौधे को उगाने के लिए आपको सबसे पहले आम के बीज लेने होंगे और फिर उसे टिशू पेपर या फिर किसी कॉटन कपड़े में रैप कर एक कंटेनर में रखकर सेमिसेड एरिया में रखिए। अब आप कुछ दिनों तक इंतजार करें। 15 दिनों के उपरांत आप देख सकते हैं कि किस तरह यह बीज अंकुरित हो चुका है। अगर आप और इसमें रूट्स देखना चाहते हैं तो इसे और 15 दिनों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। –Grow mango like this with the help of grafting

ग्राफ्टिंग के लिए चुने ऐसे ब्रांच

अब ग्राफ्टिंग के लिए आपको ऐसे ब्रांच को लेना होगा जो बहुत जल्दी फल देते हों। क्योंकि अगर आप इस बीज से फल पाना चाहेंगे तो इसमें लगभग 3 वर्षों से भी अधिक वक़्त लग जायेगा। इसलिए ये बेहतर होगा कि जल्द फल पाने के लिए जल्द फल देने वाले पौधे के ब्रांच को ग्राफ्टिंग किया जाए। –Grow mango like this with the help of grafting

वीडियो यहाँ देखे:-

ग्राफ्टिंग के लिए 3 बातों का रखें ध्यान

  1. ऐसे रूटस्टाक का चयन करें जो नेचुल इनवायरमेंट में आसानी से ग्रो कर सकें। आपके एरिया में जो पौशे जल्द फल देते हैं उनका चयन करें।
  2. पौधा रोपण के लिए समय… जेनरली आम के पौधे के बुआई का समय फरवरी मार्च सितंबर और अक्टूबर का महीना सही होता है। ये मार्च महीना चल रहा है इसलिए आप इसमें आम की ग्राफ्टिंग कर सकते हैं।
  3. ग्राफ्टिंग स्टॉक.. आप कौन सी वेरायटी का आम इसमें पाना चाहते हैं उसके ब्रांच को कटिंग करके यहां इसपर ग्राफ्टिंग करना होगा।

3 माह के बाद

अब आप अपने अंकुरित हुए बीज को गमले में लगाने के लिए अच्छी तरह मिट्टी का निर्माण कर लें। फिर आप इसे गमलें मे लगा दें और प्रतिदिन इसका सिंचाई करें। 3 माह के बाद आप यह देख सकते हैं कि यह पौधा कितना बड़ा हो चुका है। अब आप इसके ब्रांच को काट दें ताकि अन्य ब्रांच की ग्राफ्टिंग हो सके। -Grow mango like this with the help of grafting

ग्राफ्टिंग के लिए लें अन्य डिलिशियस वरायटी का ब्रांच

अब आप चाकू लें और उसे अच्छी तरह से लाइटर की सहायता है स्टेरलाइज करें। ये आवश्यक क्योंकि ग्राफ्टिंग में बहुत मदद करेगा। अब आप ग्राफ्टिंग के लिए अच्छी तरह चाकू की मदद से अन्य ब्रांच एवं मदर प्लांट के ब्रांच को छील लें। फिर इसे प्लास्टिक रैपर की मदद से उसके ऊपर अच्छी तरह से टाई कर दें। –Grow mango like this with the help of grafting

यह भी पढ़ें:-उत्तरप्रदेश का यह किसान कर रहा बहुफसली खेती, आज कर रहे हैं अच्छी कमाई, मिल चुका है पद्मश्री

4 माह के उपरांत आ चुकी हैं कलियां

अगर हर चीज सही है तो बहुत जल्द इसमें फल आने लगेंगे। 4 माह के उपरांत आप पाएंगे कि आपके पौधे में कलियां आ चुकी हैं। अब आप चाहें तो इसे गमले से निकालकर मिट्टी में भी उगा सकते हैं या अन्य बड़े गमले में भी लगा सकते हैं। अन्य जगह लगाने के उपरांत आपको इसमें कुछ माह तक कोई भी उर्वरक का छिड़काव नहीं करना है। –Grow mango like this with the help of grafting

करें फर्टिलाइजर का छिड़काव

अक्सर ऐसा होता है कि किसी पेड़ की कलियां ज्यादा झड़ जाती हैं, ये फंगल लगने से होता है। अब आप फर्टिलाइजर का छिड़काव करें ताकि ये सारी कलियां बच जाए। हालांकि जब कलियां छोटे-छोटे टिकोले देने तो आप उन सबको हटा दें और एक या 2 को छोड़ दें। ऐसा इसलिए करना है ताकि पौधा अपने भार के अनुसार फल विकसित कर सके। ऐसा करते रहें और आगे धीरे-धीरे फल की मात्रा बढ़ाते रहें। –Grow mango like this with the help of grafting

लंबे अरसे यानी 4 या 5 वर्ष के पश्चात आप इस पर अधिक मात्रा में फल प्राप्त कर सकते हैं। हमें ऐसा लगता है कि जिन्हें आम खाना बेहद पसंद है वह इस ग्राफ्टिंग तकनीक को अपनाकर अपने बगीचे में आम अवश्यक उगाएंगे। ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के किए हमारे पेज से अपना साथ बनाए रखें। –Grow mango like this with the help of grafting