Wednesday, December 13, 2023

एक फ़िल्म नही बल्कि सच्चाई, जानिए वह 5 वजह जिसके चलते ‘द कश्मीर फाइल्स’ आपको जरूर देखनी चाहिए

हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कई सारी फिल्मों में अभिनय करके लोगों के दिलों पर राज किया है। इन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए अपने देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर विदेशों में भी इंग्लिश मूवी में काम किया। वहां के लोगों को भी इन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया।

आज हम अनुपम खेर (Anupam Kher) की एक ऐसे ही फिल्म के बारे में बताएंगे जिनमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित किए हैं। फिल्म की विषय-वस्तु, उसकी कहानी और दमदार अभिनय के कारण इसे टैक्स फ्री भी के दिया गया है।

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” (The Kashmir Files) में काफी दमदार एक्टिंग किए जिसकी वजह से इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 3.55 करोड़ की हुई। यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई है। हालांकि यह फिल्म काफी छोटे बजट की थी और यह पूरे देश भर में 630 से भी ज्यादा में दिखाई गई। इस फिल्म के पहले दिन की कमाई ने वहां के एनालिस्ट को भी चौका दिया। जब कश्मीरी पंडित को कश्मीर (Kashmir) से पलायन और नरसंहार किया जा रहा था उसी कश्मीरी पंडित के पलायन और नरसंहार पर यह फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” (The Kashmir Files) आधारित है।

जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में प्रीमियर रखा जिसमें वहां के कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) इस फिल्म को देखने के लिए आए और इस फिल्म को देखकर के उन लोगों ने अपना दर्द असल में महसूस किया। फिल्म को देखकर वे लोग काफी भावुक हुए। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों को जिस तरह उन्हें अपने घर से बेघर किया गया था इस फिल्म में काफी ऐसे सीन थी जिसे देखकर लोग की आंखों में आंसू आ गए। वह इस फिल्म को देखकर असल में महसूस करने लगे।

यह भी पढ़ें:-केजरीवाल और भागवन्त मान ने 122 मंत्रियों और विधायकों का सिक्युरिटी वापस लेने का ऐलान किया

इस फिल्म में ऐसी काफी घटनाएं दिखाई गई है। इस उसे दिखाया गया है। फिल्म में एक टेलीकॉम इंजीनियर को काफी बैहरामी से मार दिया जाता है और इस इंजीनियर की पत्नी को अपने पति के खून में चावल मिलाकर के उसकी पत्नी को खाने के लिए दिया जाता है। इस घटना को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए। फिल्में नदीमर्ग हत्याकांड को भी दर्शाया गया है या नदीमर्ग हत्याकांड में 24 कश्मीरी पंडित को मार दिया गया था।

इस फिल्म को बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री ने काफी रिसर्च किए। जिसके बाद यह फिल्म तैयार हुई। इस फिल्म में पुष्कर (Pushkar) के परिवार वालों के साथ काफी जाति की गई। तभी कृष्णा (Krishna) को इसके सच्चाई का पता चल जाता है और फिर इस फिल्म में कहानी आगे बढ़ जाती है।

इस फिल्म में सबसे दमदार एक्टिंग करने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से देखने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया। अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम इस फिल्म में पुष्कर नाथ (Pushkar Nath) है। इस फिल्म में काफी ऐसे कलाकारों ने काम किया जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में काफी सुर्खियों में रहे इस फिल्म में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुनबली, चिन्मय मंडेलकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावड़ी, अतुल श्रीवास्तव जैसे अन्य जानी मानी कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया।

इस फिल्म में कश्मीरी पंडित के साथ हुआ उसके बारे में फिल्म द कश्मीरी फाइल्स (The Kashmir Files) में दिखाया गया और इस फिल्म में दूसरे फिल्म के जैसे कोई मसाला नहीं दिखाया गया या फिल्म हुबहू वैसे ही दिखाया गया जैसे 90 के दशक में कश्मीरी पंडित के साथ हुआ था विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस फिल्म को वैसे ही बना दिया जैसे कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) के साथ नरसंहार हुआ था।