काम को आसान बनाने और जितना हो सके जल्दी पूरा करने के लिए हम सब कुछ न कुछ जुगाड़ लगाते है, जिसे हमारा काम भी बन जाए और मेहनत भी कम लगे। इतना ही नहीं, जब कोई सामान मार्केट में बहुत ही ज्यादा महंगा होता है तो इंसान उसका भी जुगाड़ निकल लेता है। भारत में देसी जुगाड़ (Desi Jugad) काफी मशहूर है जिसके चलते काम लागत में लोग अपना काम बना लेते है। चाहे वो गांव हो या फिर शहर, हर जगह देसी जुगाड के अपने-अपने फायदे हैं। हर कोई लाइफ में कभी न कभी जुगाड़ का यूज तो जरूर ही करता है। गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और चमचमाती धूप से थक हार कर हर कोई गन्ने का रस पी रहा है। सड़क के किनारे मौजूद ठेलों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है और हो भी क्यों न इतनी गर्मी जो है।
मार्केट में लॉच हुए नई गन्ने के रस की मशीन (Ganna Juice Machine)
जुगाड़ लगा कर काम करना ही नए अविष्कार की एक शुरुआत होती है। गन्ने के ठेले पर जब आप Juice पीने जाते होगें तो अपने देखा होगा की दुकानदार को हाथ से जोर लगाते देखा होगा। लेकिन वहीं, कुछ दुकानों पर जेनरेटर के जरिए चलने वाली मशीन भी देखी जाती है। इस सीजन में गन्ने के जूस की नई मशीन मार्केट में आई है। जिसमें बिना किसी मेहनत के ही गन्ने का जूस निकलने लगता है। आपको सिर्फ गन्ने को नई इलेक्ट्रिकल मशीन (Electrical Ganna juice Machine) में डालना होता है और फिर रस अपने आप बाहर निकल आता है। इस नई मशीन का प्रोसेस कुछ ही सेकेंड का होता है जिसकी वजह से गन्ने का जूस पीने के लिए आपको काफी देर खड़े होने की जरूरत नहीं होगी।
वीडियों देखें:-
जुगाड से मिल सकता है बड़ा मुनाफा
अगर आप इस गर्मी बिना नुकसान किसी बिजनेस में हाथ डालना चाहते है तो यह गन्ने के जूस की मशीन आपके काम की है। थोड़े से इन्वेस्टमेंट के बदले आपको सीजन में अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। आपको बता दे की इस मशीन से सीधे ठंडा रस निकलता है और बर्फ डालने की जरूरत नहीं होती। इस मशीन की कीमत करीबन 30 से 35 हजार रुपए है जो की बाकी के मुकाबले काफी सस्ती है। हालांकि, एक सीजन में ही इस मशीन की लागत निकल आएगी। यदि आप इस मशीन को खरीदने के बाद बिजनेस करने की सोच रहे है तो आप बिना मेहनत की मुनाफा कमा सकते है।
आप इस मशीन के बारे में इंटरनेट पर और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।