भारत में घूमने के लिए वैसे तो कई शानदार जगहें हैं, लेकिन कुछ खास ऐसी जगह है जहां हर वक्त विदेशी टूरिस्ट की भीड़ इकट्ठा रहती है। ऐसे तो भारत में पर्यटक स्थलों की कोई कमी नहीं है, लेकिन यह कुछ खास पर्यटक स्थल है यहां आप हेलिकॉप्टर में बैठकर आसमां से उनकी खूबसूरती को देख सकते हैं। इन पर्यटक स्थलों पर हेलिकॉप्टर बुक कराने की सुविधा दी जाती है और पर्यटक आसमां से उन जगहों का भ्रमण कर सकते हैं।
आज हम आपको भारत के कुछ टूरिस्ट स्थलों के बारे में बताएंगे, जहां घूमने के लिए कोई भी हेलिकॉप्टर बुक करा सकता है। – Some tourist places in India, where anyone can book a helicopter to roam.
गोवा (Goa)
गोवा भारत का एक बेहद ही फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां ज्यादा तरह युवा और कपल्स आते हैं। अगर आप हेलिकॉप्टर से गोवा घूमें और वहां के समुद्र तट और प्राचीन मंदिरों की खूबसूरती को देखें तो आपको कुछ अलग ही अनुभव होगा। दरअसल पर्यटन विभाग ने सैलानियों के घूमने के लिए हेलिकॉप्टर की सवारी की सुविधा दी हैं। गोवा पर्यटन विकास 6 के अध्यक्ष निगम, पवन हंस सहयोग से पार्क हयात होटल से हेलिकॉप्टर से गोवा की खूबसूरती देखा सकते हैं।
जयपुर (Jaipur)
जयपुर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ एक शहर है। यहां बड़ी तादाद में देशी और विदेशी टूरिस्ट आते रहते है। गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध जयपुर की रंगत की बात ही अलग है। यहां देखने के लिए कई प्राचीन किले और महल हैं। यहां भी सैलानी हेरिटेज ऑन एयर की सुविधा ले सकते हैं। हेलिकॉप्टर के जरिए सैलानी जंतर मंतर, हवा महल, मंदिर और बाजारों को देख सकते हैं। साथ ही पर्यटक हेलिकॉप्टर सुविधा के लिए अपनी पसंद का पैकेज भी चुन सकते हैं।
विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)
विशाखापत्तनम के खूबसूरत वादियों को आप हेलिकॉप्टर के जरिए भी देख सकते हैं। यहां आप कैलासगिरी और अराकू घाटी हेलिकॉप्टर से घूम सकते हैं। यहां हेलिकॉप्टर चार्टर सर्विसेज के जरिए कई टूरिस्ट स्पॉट को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
- Some tourist places in India, where anyone can book a helicopter to roam.