हर किसी का सपना अलग-अलग होता है। किसी को आईटी प्रोफेशनल बनना है तो किसी को यूपीएससी क्रैक करना है। कोई ऐशो आराम की ज़िंदगी जीना चाहते है तो कोई सीधी-सादी सादगी भरी। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने सपने को साकार करने में नाकामयाब हो जाते हैं तो किस्मत का रोना रोते हैं और कुछ नाकामयाब होने के बावजूद भी ऐसा कार्य करते हैं जिसका उदाहरण अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाता है।
आज हम आपको एक ऐसे युवा की कहानी बताएंगे जिन्हें कभी आईआईटी में एडमिशन नहीं मिला फिर भी उन्होंने आगे ऐसी सफलता हासिल की जिससे वह अन्य युवाओं का मनोबल बढ़ा सकें। आज वह खुद के चैनल का निर्माण कर 20 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
यूट्यूब पर हैं 60 हजार फ़ॉलोअर्स एवं 6.36 मिलियन व्यूवर्स
वह युवा हैं श्लोक श्रीवास्तव (Shlok Shrivastava) जिनकी आयु अभी 25 वर्ष है। उनका यूट्यूब चैनल है जिसका नाम “टेक बर्नर” है। इस चैनल के माध्यम से वह अपने दर्शकों को नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन देते हैं। वह कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि सामग्रियों रिव्यू भी यहां करते हैं। अगर हम उनके व्यूवर्स की बात करें तो वह 6.36 मिलियन है। एक वक्त था जब उन्हें आईआईटी में एडमिशन नहीं मिला था परंतु आज इतने सफल हो चुके हैं कि अन्य लोगों को रोजगार दे रहे हैं। उनके चैनल के सब्सक्राइब 60 हजार हैं। -Yutuber Shlok Shrivastava
असफलता हमें लोगों की नजर में तोड़ देती है
जानकारी के अनुसार श्लोक एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा संपन्न की और आगे आईआईटी में एडमिशन के लिए दौरा किया। उन्होंने इसके लिए कॉलेज कोचिंग ज्वाइन की है एवं मेहनत भी की लेकिन वह इस क्षेत्र में असफल रहे और उनका दाखिला आईआईटी कॉलेज में नहीं हुआ। वह कहते हैं कि जब हम असफल होते हैं तो यह हमारे लिए बहुत ही कठिन वक्त होता है। दरअसल असफलता हमको इतना नही तोड़ता है जितना हम लोगों को नज़र में टूट जाते हैं। -Yutuber Shlok Shrivastava
वो बताते हैं जब मुझे असफलता हाथ लगी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ लेकिन जो सच है उसे कोई बदल नहीं सकता। मुझे इस बात का एहसास हुआ कि हमारी जिंदगी कोचिंग सेंटर की तरह नहीं है। तब उन्होंने बहुत सफल व्यक्तियों के बारे में सर्च किया और उन्हें यह परिणाम मिला की बड़ी से बड़ी हस्तियों को अपनी सफलता के क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करते हुए बहुत से असफलताओं का स्वाद चखना पड़ा है। वह कहते हैं कि असली विजेता वही होता है जो जीते, बल्कि वो है जो अपने कार्य के लिए मार्ग पर हमेशा चलता रहे। -Yutuber Shlok Shrivastava
कॉलेज में शुरू की डिजाइनिंग, थियटर एवं यूटूब वीडियो का निर्माण
जानकारी के अनुसार उन्होंने वर्ष 2014 में एमआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई में एडमिशन कराया और नए सिरे से इसकी शुरुआत की। वह कॉलेज में विभिन्न प्रकार की चीजें किया करते थे। उन्होंने यहां डिजाइनिंग की थिएटर किया एवं यूट्यूब पर वीडियो का निर्माण भी यहीं से प्रारंभ हुआ। उनका यूट्यूब चैनल हमारे देश में सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल में अपनी स्थान बनाए हुए है। उनकी सभी वीडियो लगभग 10 से 20 लाख बार देखते हैं। अब उन्होंने वर्ष 2014 में मार्केटिंग इंडस्ट्री से प्रभावित होकर अपने कदम को आगे बढ़ाया और इसमे कामयाब भी हुए। -Yutuber Shlok Shrivastava
बने सबकी पसन्द
वह अपने वीडियो को एक खास तरीके से बनाते हैं। वह लोगों के समक्ष अपनी बातें बहुत ही मजाकिया अंदाज में इंग्लिश भाषा के साथ हिंदी में पेश करते हैं। वह अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए ही मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि गैजेट का रिव्यु देते हैं। वह अपने हाउ टू ट्यूटोरियल में दूसरे उत्पादों के साथ तुलना भी करते हैं एवं वह यह जानकारी देते हैं कि कौन सी गैजेट्स एक दूसरे से बेहतर है एवं आखिर बेहतर क्यों है?? उनके चैनल पर प्रत्येक माह लगभग 5 करोड़ दर्शक जुड़ जाते हैं उन्होंने अपने चैनल की पॉपुलैरिटी को भुनाते हुए 2 विभिन्न वेबसाइट एवं 5 ऑनलाइन एप्लीकेशन को भी लांच किया है। उन्होंने प्रीमियर वैल्यू क्लोदिंग लाईन को लांच की है। उन्होंने लगभग 20 लोगों को रोजगार दिया है एवं 10 लोगों के साथ फ्रीलांसर भी जुड़े हैं। -Yutuber Shlok Shrivastava
11वीं में पढ़ाई करते हुए शुरू की थी ‘टेक बर्नर’
जानकारी के अनुसार जब उन्होंने यूट्यूब चैनल टेक बर्नर प्रारंभ की तो उस टाइम वह 11वीं क्लास में पढ़ रहे थे और वह हर चीज को सीखने की चाहत रखते थे। उस वक्त वह अपने शौक के लिए वीडियो बनाया करते थे एवं उनक पास ना ही कोई लैपटॉप था, ना ही मोबाइल और ना ही कोई अन्य चीजें। उन्होंने बताया कि मैंने अपने पहले वीडियो अपने पिता के लैपटॉप से पर बनाया था। उस दौरान उनके यूट्यूब के पास के ही 5 के फॉलोअर्ष ही थे हालांकि अपनी शिक्षा संपन्न करने के बाद उन्हें नौकरी का प्रस्ताव आया। -Yutuber Shlok Shrivastava
परंतु वह नौकरी नहीं करना चाहते थे क्योंकि उनका सारा वक्त यूट्यूब पर ही बीतता था। उस वक्त उन्हें अपने यूट्यूब चैनल से 2000 की आमदनी मिल रही थी। उन्होंने जब नौकरी न करने के लिए कहा तो उनके घर वालों ने अपनी बेरुखी दिखाई। उन्हें इस मुकाम को हासिल करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया तब जाकर वह आज सफ़ल इंसान बने हैं। -Yutuber Shlok Shrivastava
हिंदी वीडियो बनाने के पीछे है कुछ रीजन
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ दिन पूर्व एक वीडियो डाला है, आई टर्न टेबल इन गेमिंग कंप्यूटर। इस वीडियो में वह दर्शकों को सिखा रहे हैं कि किस तरह कंप्यूटर असेंबल करना चाहिए। इस वीडियो में आपको जानकारी के साथ-साथ मनोरंजन मिलेंगे। वर्तमान में उन्होंने एप्पल आईफोन 13 प्रो के वीडियो को 5 दिन में 1400000 व्यूज मिले हैं। वह शुरू में हिंदी वीडियो नही डाला करते थे वह सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में हुआ करता था, परंतु जब वह चेन्नई छोड़कर दिल्ली आए तो एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले को अपनी वीडियो को दिखाया था परंतु वह ऑटो रिक्शा वाला कुछ समझ नहीं पाया। तब उन्हें रियलाइज हुआ कि ऐसे बहुत से व्यक्ति होंगे जो मेरे वीडियोस को नहीं समझ पा रहे हो इसीलिए उन्होंने हिंदी में वीडियो बनाने प्रारंभ की। -Yutuber Shlok Shrivastava
वह कहते हैं अगर हमारा तरीका सही होगा तो हमें सफलता अवश्य ही मिलेगी। आज वह अपनी इस यूट्यूब से लाखों की कमाई कर रहे हैं और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है।