Wednesday, December 13, 2023

सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 190 किमी. है रेंज, कीमत मात्र 53 हजार से है शुरू

पहले हमारे बुजुर्ग कम पैसे कमाते थे और उसी में खुशहाल जीवन बिताते थे और आज हम इतना पैसा कमाने के बावजूद भी पैसे की कमी के कारण विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में ये आवश्यक है कि हम कैसे खर्च करें ताकि हमें जीविकोपार्जन के लिए बेस्ट विकल्प मिल सकें। हमारे रोजमर्रा की जिंदगी मे वाहन के खर्च यानि पेट्रोल-डीजल के मूल्य ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में मार्केट में ई-वाहन भी आ चुका है जिसे चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की कोई जरूरत नहीं।

इसके निवारण हेतु इलेक्ट्रिक-वाहन का निर्माण हुआ जिसे पेट्रोल या डीजल की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसे बिजली से चार्ज होकर चलया जाता है। ई-वाहन में हर कोई ई-स्कूटर खरीद रहे हैं जिस कारण उसका डिमांड मार्केट में काफी बढ़ रहा है। अब अगर आप भी ई-स्कूटर खरीदने के बारे में सोंच रहे हैं तो आज के हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें जिसमें आप ये जानेंगे कि सबसे सस्ता और अच्छा रेंज वाला ई-स्कूटर कौन सा है?? –Buy NIJ Accelero+ E-Scooter with Best Range in Rs.53 thousand

Accerero+ ई-स्कूटर हुआ लॉन्च

NIJ Accelero+ E-Scooter

आगरा बेस्ड ई-वाहन निर्माता ऐनाआइजे (NIJ) ऑटोमोटिव ने Accerero+ई-स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 53 हजार रुपये है। वहीं ये बैटरी पैक के आधार पर 98 हजार रुपए की है। इस ई-स्कूटर में आपको वाल्व रेगुलेटेड लेड-एसिड तथा लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक भी है। आप अपने इच्छा अनुसार मन पसन्द वेरियंट चुन सकते हैं। –Buy NIJ Accelero+ E-Scooter with Best Range in Rs.53 thousand

यह भी पढ़ें:-टोयोटा ने लॉन्च की ऐसी कार जो धुएं की जगह छोड़ता है पानी, नहीं होता तनिक भी प्रदूषण: अनोखी कार

हैं 3 राइडिंग मोड मौजूद

NIJ Accelero+ में आपको तीन राइडिंग मोड मिलेंगे एफिशिएंट इको मोड में यह स्कूटर फुल चार्ज होने के उपरांत 190 किलोमीटर की रेंज देगा। हालांकि महानगरों में इसका रेंज कम हो सकता है। एलएफपी बैटरी पैक में आपको 1.5 केवी (48V) 160W तथा एक दोहरी बैटरी 48V का विकल्प प्राप्त होगा। लेड एसिड बैटरी पैक को आप 3A पावर सॉकेट से लगभग 6-8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। वही आप लिथियम फेरो फास्फेट बैटरी को 3-4 घंटे में ही 6A सॉकेट से फूल चार्ज कर सकते हैं। –Buy NIJ Accelero+ E-Scooter with Best Range in Rs.53 thousand

इसके फीचर्स

NIJ Accelero+ में आपको ब्लैक ब्यूटी, ग्रे टच कलर, पर्पल व्हाइट एवं इंटीरियर रेड कलर मिलेंगे। इस ई-स्कूटर में आपको डुअल एलइडी हेडलैंप, बूमरैंग स्टाइल के एलईडी इंडिकेटर तथा एलईडी डीआरएलएस (LED DRLs) है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें यूएसबी चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, चार्जिंग पोर्ट तथा रिवर्स असिस्टेंट फीचर्स मिलेंगे। –Buy NIJ Accelero+ E-Scooter with Best Range in Rs.53 thousand

NIJ Accelero+ E-SCooter

होगा इस कम्पनी से मुकाबला

अगर हम इसके मुकाबले की बात करें तो बाजार में इसका मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आइक्यूब, एम्पीयर जील हीरो इलेक्ट्रिक, फोटॉन, Ather 450X, प्योर EV Epluto7G के साथ होगा स्कूटर। इन ई-स्कूटर का मूल्य से लगभग 70-1.5 लाख रुपए है। वही इसका रेंज 80 किलोमीटर से 120 किलोमीटर तक है। –Buy NIJ Accelero+ E-Scooter with Best Range in Rs.53 thousand