Sunday, December 10, 2023

Actor Chai Wala: कई फिल्मों और सीरियल में काम करने के बाद खोले चाय स्टॉल, कुछ दिनों में ही फेमस हो गए

आजकल सभी फिल्मी जगत में खुद को स्थापित करने की ख्वाहिश रखते हैं क्योंकि फ़िल्मी दुनिया में अगर कोई लोकप्रिय हो गया तो उसकी किस्मत चमक जाती है ,कहते हैं की फिल्मों या टीवी शो में काम करने वालों को पैसों की कमी कभी नही होती। (Actor Chai Wala Patna) अपने अभिनय के द्वारा हर कोई चाहता है कि उसके बारे में लोग जाने।

पर आज हम आपको बिहार के एक ऐसे चाय वाले के बारे में बताएंगे जिन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया पर बाद में अपने माता-पिता की सेवा के लिए अभिनय को छोड़कर खुद का स्टार्टअप करने का सोचा और आज इस शुरुआत से वो अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने अपने चाय की दुकान का नाम भी एक्टर चाय वाला (Actor Chai Wala) ही रखा है। आइये जानते हैं उनके बारे में।

एक्टर चाय वाले का यह वीडियो देखें

एक्टर चाय वाला पटना

बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध बोरिंग रोड चौराहे (Patna Boring Road) पर आपको एक चाय का दुकान (Tea Stall) दिखेगा जिसका नाम है एक्टर चाय वाला (Actor Chai Wala). इस दुकान को जो इंसान चलाते हैं उनका नाम विकास आर्यन है। विकास की कहानी कुछ अलग है। उनका सपना था कि वह एक्टिंग में काफी आगे जाएं पर कुछ पारिवारिक परेशानी के कारण उन्होंने अपने सपने का त्याग कर दिया।

माता-पिता की सेवा

विकास आर्यन (Vikash Aryan Actor Chai Wala Patna) पटना से 60 किलोमीटर दूर बाढ़ के काली स्थान मलाही के रहने वाले हैं उन्होंने पटना के कालिदास रंगालय (Kalidas Rangalya) से पढ़ाई की है। पटना में पढ़ाई के बाद वह दिल्ली (Delhi) चले गए जहां उन्होंने उच्चतर शिक्षा (Higher Education) ग्रहण की बाद में वह मुम्बई शिफ्ट हो गए। पर करोना महामारी (Corona) के आने के कारण उनके माँ की तबियत खराब हो गई और उनके पिता की भी तबियत ठीक नही रहती थी जिसके कारण उन्हें पटना आना पड़ा।

यह भी पढ़ें:- प्यार में धोखे को बनाई सफलता की सीढ़ी, पटना में 4 चाय स्टॉल खोल आज लाखों रुपये महीने में छाप रहे हैं: Bewafa Chai Wala

कई गुरु का साथ मिला

जब विकास आर्यन दिल्ली से मुम्बई गए तो वहां उन्हें कई गुरुओं (Teacher) का साथ मिला। जहां रॉबिन दास, दिनेश खन्ना उनके गुरु रहे जिन्होंने इरफान खान, नवाजुद्दीन,मुकेश तिवारी आदि को पढ़ाया है। विकास को भी इनसे सीखने को बहुत कुछ मिला। अभिनय जगत की शिक्षा मिली। इन गुरु के सानिध्य में रहकर उन्होंने अभिनय जगत की कई गुड़ भी सीखे और एक्टिंग (Acting) करने लगे।

टीवी शो, फिल्मों में किया काम

विकास अभी तक कई ऐसे टीवी शो (TV Show) में काम कर चुके हैं जो काफी अधिक लोकप्रिय है। उन्होंने क्राइम पेट्रोल सावधान इंडिया कुम-कुम भाग्य पवित्र बंधन आदि टीवी शो में भी काम किया है। साथ ही साथ उन्होंने दो फिल्मों की कास्टिंग (Casting) भी की है और कई सारे विज्ञापन भी किए हैं।

क्या कहते हैं विकास

The Logically से बात करते हुए विकास कहते हैं कि माता-पिता की सेवा करना इंसान का सबसे बड़ा धर्म होता है जिस बच्चे को माता-पिता ने पाल पोषकर बड़ा किया और जब उन्हें अपने बच्चे की जरूरत पड़ती है तो आज के बच्चे उनसे दूर रहने लगते हैं पर विकास कहते हैं कि उनकी सोच यह है कि जब उनके माता-पिता की उनकी जरूरत हो तो वह सेवा उनके पास रहकर करें। इसी सोच के साथ उन्होंने मुम्बई से पटना लौटना सही समझा।

चाय की दुकान खोली

जब वह पटना आए तो उन्होंने अपने खुद का स्टार्टअप (Startup) शुरू करने की योजना (Plan) बनाई। वह कहते हैं कि उनके मन में यह ख्याल आया कि चाय ही एक ऐसी चीज है जिसे लोग हर मौके पर पीना पसंद करते हैं। लोग खुशी में हो या गम में हर मौकों पर चाय की चुस्की लगती ही है और इसके साथ ही उन्होंने अपने चाय के स्टॉल (Tea Stall) की शुरुआत कर दी।

यह भी पढ़ें:- ननद-भाभी के इस जोड़ी ने खड़ा किया खुद का बिजनेस, Food Stall से महीने में लाखों की कमाई होती है: Tripti Patna

चाय को पसंद करते हैं लोग

उनके चाय की दुकान पर शाम के वक़्त काफी भीड़ लगती है। वह लोगों को अपने डायलॉग (Film Dialogue) भी सुनाते हैं। फ़िल्म के डायलॉग बोलते हुए वह चाय भी बनाते हैं जो लोगों को खूब भाता है। एक्टिंग देखते हुए चाय पीना ग्राहकों को खूब पसंद आता है। वह कई अभिनेताओं के डायलॉग अपने अंदाज में सुनाते हैं।

दुकान पर लिखे डायलॉग

विकास ने अपने चाय की दुकान पर फ़िल्म के डायलॉग भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ” बाबूमोशाय , ज़िंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ है…उसे न आप बदल सकते हैं न मैं!” हम सभी तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिसकी डोर ऊपर वाले के हाथ में है। कौन कब कैसे उठेगा कोई भी नही जानता” दुकान पर लिखी यह पंक्तियां लोगों को आकर्षित करती हैं। लोग इस डायलॉग को पढ़ते हैं और उनकी तारीफ भी करते हैं।

विकास का लोगों को संदेश

वह लोगों संदेश (message) भी देते हैं और कहते हैं कि “ज़िन्दगी एक बार मिली है जो मन करे वो करो बस किसी को बिना दिक्कत किए। आपके काम से किसी को बस परेशानी नही होनी चाहिए। वह यह भी कहते हैं कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नही होता बस करने का जोश और जुनून होनी चाहिए। ऐसे ही इंसान सफल होते हैं जो कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं”। वह युवाओं को यह भी कहते हैं कि मेहनत करना कभी मत छोड़ो ज़िन्दगी में मेहनत बहुत जरूरी है।

The Logically भी विकास आर्यन के इस शुरुआत की सराहना करता है और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देता है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।