कदाचित हमें किसी बात को सुनकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह बात शत प्रतिशत झूठी है, लेकिन वह सत्य निकलती है। आज के मॉर्डन जेनरेशन में हर व्यक्ति की ख्वाहिश अच्छे खासे कपड़े पहनने और ऐशो आराम की जिंदगी गुजारना है, लेकिन यह सारे काम तभी संभव होंगे, जब हमारे पास अच्छी नौकरी होगी क्योंकि पैसे के बिना यह सम्भव नहीं है।
अगर आपसे कहा जाए कि कोई व्यक्ति बैंक की नौकरी छोड़ खेती को अपनाकर करोड़ों कमा रहा है, तो आपको इस बात पर जल्दी विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह बात सत्य है। एक शख़्स अपनी खेती से प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। (Onion Seed Cultivation)
राहुल जाधव ने छोड़ी बैंक की नौकरी
वह युवा किसान राहुल जाधव (Rahul Jadhav) हैं,
जो महाराष्ट्र (Maharastra) से ताल्लुक रखते हैं। वह बैंक की नौकरी करते थे, फिर उन्होंने निश्चय किया कि वह इस जॉब को छोड़कर खेती करेंगे। तब उन्होंने मॉडर्न तकनीकी द्वारा प्याज के बीज (Onion Seed Cultivation) की खेती प्रारंभ की। आज वह खेती से सारी सुख सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। वह शायद ही अपने बैंक की नौकरी से इतना सब हासिल कर पाते। वह खेती से हर साल 5 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। (Onion Seed Cultivation)
माता-पिता की इच्छा थी खेती से जुड़े रहने की
उन्होंने महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (Mahatma Phule Krishi Vidhyapeeth) से एग्रीकल्चर में एमएससी की डिग्री प्राप्त की है। इसके उपरांत उनकी नौकरी पंजाब नेशनल बैंक में एग्रीकल्चर ऑफिसर के रूप में हुई। (Onion Seed Cultivation) राहुल ने यह जानकारी दिया कि उनके माता-पिता की ख्वाहिश थी कि वह अपने पुश्तैनी खेती करने की परंपरा को जारी रखें। तब उन्होंने बैंक की नौकरी को छोड़कर खेती को अपनाया एवं अपने माता-पिता की इच्छा पूरी की। (Onion Seed Cultivation)
यह भी पढ़ें :- पार्ट टाइम खेती से हर साल 30 लाख रुपए कमा रहा यूपी का टीचर, आप भी जानिए खेती का तरीका
पिता भी करते थे खेती
राहुल के पिताजी का नाम रामराव जाधव है। वह पारंपरिक खेती नहीं करते थे, बल्कि प्याज के बीज की खेती करते थे। शायद यही कारण है, जिससे राहुल ने भी इसे अपनाया है। (Onion Seed Cultivation)
अन्य किसानों को दिया है रोज़गार
राहुल ने यह जानकारी दिया कि वह पुना फुरसुंगी नामक प्याज के बीज को अपने खेतों में उगाते हैं। वह 85 ग्राम से 110 ग्राम के प्याज के बीज को उत्पादन के लिए चुनते हैं। उन्होंने 12 एकड़ भूमि में प्याज के बीज की खेती की है और यहां लगभग 180 की किसान कार्य करते हैं। आज उनकी वजह से इतने किसानों को रोज़गार मिला है। (Onion Seed Cultivation)
किया 25 से 30 टन बीज का उत्पादन
आज उनके प्याज के बीज ( Onion Seed Cultivation) हमारे देश के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में जाते हैं। गत वर्ष उन्होंने लगभग 25 से 30 टन प्याज के बीज का उत्पादन किया था। वह प्रतिवर्ष प्याज के बीज से लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। (Onion Seed Cultivation)