Sunday, December 10, 2023

30 लाख रुपए की सलाना नौकरी छोड़कर शुरू की जैविक खेती, इस तरह बने जैविक उत्पाद के बङे व्यापारी

वर्तमान में हर कोई शहर की तरफ रूख कर रहे हैं ताकि जिंदगी खुशी-खुशी गुजरे। तो वही कुछ लोग शहरों से गांव की तरफ भी अपना रुख मोड़ रहे हैं ताकि खेती करें और स्वयं को स्वस्थ्य रखें। उन्हीं लोगों में से एक हैं अजय त्यागी (Ajay Tyagi) जो 30 लाख की नौकरी छोड़ गांव आए और यहां खेती प्रारंभ की। वैसे उन्होंने 16 वर्षों तक IBM में काम किया और आगे इसे छोड़ गांव आने का निश्चय किया।

रखते हैं मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक

अजय त्यागी (Ajay Tyagi) यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। उनके माता-पिता हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर बड़ा इंसान बने। उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के केंद्रीय विद्यालय से हासिल की आगे उन्होंने ग्रेजुएशन किया और फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। अब उन्होंने आईबीएम ज्वाइन किया और तब प्रोफेशनल शुरुआत करियर प्रारंभ हुआ। -Ajay Tyagi of Meerut left his job of 30 laks and Started organic farming

Ajay Tyagi left her job and became biggest seller of organic products

किया 16 वर्ष तक नौकरी

अपने परिश्रम की बदौलत उन्होंने कंपनी में अपनी एक अलग पहचान बनाई। परंतु उनके मन में हमेशा ही खलबली होती थी और गांव की याद सताती थी। बहुत बार उन्होंने सोंचा कि वह सब छोड़कर गांव लौट जाएं। परन्तु वक्त की रफ्तार इस कदर तेज हुई कि वह समझ नहीं पाए कि कब 16 वर्ष बीत गया। -Ajay Tyagi of Meerut left his job of 30 laks and Started organic farming

जरनल मैनेजर के पोस्ट को कहा अलविदा

वह अपने परिश्रम की बदौलत अपनी कंपनी में जनरल मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे। अब उनके सामने एक ऐसा आसमान था जिसमें वह उड़ान भरकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते थे। परंतु उन्होंने इस दौरान अपने मन की बात सुनी और इस पोस्ट को अलविदा कहते हुए गांव लौटने का निश्चय किया। शुरुआती दौर में उनके परिवार ने उनके इस फैसले का बहुत विरोध किया परंतु आगे चलकर उनका समर्थन भी किया। -Ajay Tyagi of Meerut left his job of 30 laks and Started organic farming

Ajay Tyagi left her job and became biggest seller of organic products

गांव लौटकर जानकारी एकत्रित की

वह गांव लौटे और यहां आकर उन्होंने जैविक खेती के गुण सीखने प्रारंभ किया। उन्होंने प्रगतिशील किसान, राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों से मुलाकात की और फिर जैविक खेती के बारे में सभी जानकारी एकत्रित कर खेती प्रारंभ की। उन्होंने सारी जानकारी एकत्रित कर ली थी इसलिए उनके लिए हर चीज आसान हो गया था। -Ajay Tyagi of Meerut left his job of 30 laks and Started organic farming

Ajay Tyagi left her job and became biggest seller of organic products

किया कम्पनी का निर्माण

कुछ वक्त के उपरांत उन्होंने एक कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम “कार्बनिक मीडोज प्राइवेट लिमिटेड” रखा। उनके खेतों में मिट्टी केमिकल के उपयोग के कारण खराब हो चुकी थी जिसे सही करने में उन्हें लगभग 6 माह का वक्त लगा। उन्होंने हर वक्त अपने खेतों की मिट्टी का जांच एक्सपर्ट से करवाया ताकि क्या सुधार हुआ है यह पता चल सके। जब उनका खेत पूर्णतः उत्पादन योग्य तैयार हो गया तो उन्होंने इसमें जैविक खेती प्रारंभ की। उन्हें अपनी खेती से अच्छे पैदावार प्राप्त हुए जिसका डिमांड मार्केट में अत्यधिक होने लगा। -Ajay Tyagi of Meerut left his job of 30 laks and Started organic farming

Ajay Tyagi left her job and became biggest seller of organic products

जोड़ा है किसानों को साथ में

उनके लिए यह सफर अकेले संभव नहीं था इसलिए उन्होंने स्वयं के साथ प्रगतिशील किसानों को जोड़ना भी प्रारंभ कर दिया। आज उनके साथ हजारों की संख्या में किसान खेतों में काम कर रहे हैं। उत्पादों की बिक्री के लिए उन्होंने मेरठ में एक प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग यूनिट लगाई है। उनके दाल, फल, सब्जी जैसे प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं।-Ajay Tyagi of Meerut left his job of 30 laks and Started organic farming

Ajay Tyagi left her job and became biggest seller of organic products

सफलता का श्रेय किसानों को देते हैं

वह अपनी सफलता का श्रेय किसानों को देते हैं वह कहते हैं कि मुझे किसानों पर विश्वास था और जानता था कि उनके सहयोग से सफल अवश्य होऊंगा। आज वह किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि अन्य किसान इससे जुड़कर लाभ अर्जित कर सकें। -Ajay Tyagi of Meerut left his job of 30 laks and Started organic farming