Monday, December 11, 2023

डॉक्टर के रूप में मसीहा, पिछले 3 महीने से टिकरी बॉर्डर पर मुफ्त सेवा दे रहे हैं यह डॉक्टर

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 100 से भी ज़्यादा दिनों से दिल्ली के तमाम बॉर्डरों पर डेरा डाले किसानों को हर कोई अपनी योग्यता व अनुपात के मुताबिक सहयोग दे रहा है। उन्ही लोगों में से एक अमेरिका(America) के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सवाईमान सिंह(Dr. Swaiman Singh) भी हैं। डॉ सिंह पिछले 3 महीनों से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर न केवल प्रदर्शनकारियों का फ्री मेडिकल चेकअप कर रहे हैं बल्कि उन्हे फ्री दवाई भी दे रहे हैं। बता दें कि ज़रुरतमंदों की सेवा करने के लिए डॉ सिंह ने वापस अमेरिका जाने का अपना इरादा भी बदल दिया है।

कौन हैं डॉ सवाईमान सिंह

डॉ सवाईमान सिंह अमेरिका में ह्रदय रोग विशेषज्ञ (American Cardiologist) हैं। कुछ समय पहले भारत आये डॉ सिंह तीन महीनों से टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की मुफ्त चिकित्सा कर रहे हैं और उन्हे दवाईयां भी प्रोवाइड करवा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के प्रति इस रुप में अपना आभार प्रकट कर रहे डॉ सिंह ने अब वापस न्यू जर्सी जाने का अपना इरादा भी बदल दिया है।

Farmer protest

टिकरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों सभी को दे रहे हैं फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट

ANI न्यूज़ एजेंसी से हुई बातचीत में डॉ सिंह कहते हैं कि – “यहां मैं और मेरी पूरी टीम न केवल किसानों बल्कि स्थानीय लोगों, पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के लोगों का भी मुफ्त इलाज कर रही है, ये सभी इस देश के बाशिंदे हैं, खुले आसमान के नीचे अपने फर्ज़ पूरे करते हुए सबको ट्रीटमेंट की ज़रुरत है ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम इन सबकी मदद कर सकें”

यह भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ चुके कृषि आंदोलन पर आखिरकार बॉलीवुड जागा, लेकिन ट्रोलर्स ने पार की सारी हदें

24 घंटे चल रहा है डॉ सिंह का कैंप

24 घंटे चलने वाला डॉ सिंह का कैंप टिकरी बॉर्डर पर इकलौते सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल(super specialty hospital) के रुप में काम कर रहा है। जहां पूरे दिन में लगभग 4 हज़ार से 6 हज़ार लोग इलाज करवाने आ रहे हैं।

देश में रहकर करना चाहते हैं ज़रुरतमंदों की मदद

ANI के मुताबिक डॉ सवाईमान सिंह का कहना है कि- “प्रदर्शन के दौरान यहां एक मरीज़ को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते मुझे यहां चेकअप के लिए बुलाया गया, इस दौरान मैंने सोचा कि मैं यहां अगले पांच दिन रुक सकता हूं, जिसके लिए मैंने अपने ही खर्चे पर अन्य 1000 डॉक्टरों की टीम के साथ एक मेडिकल कैंप शुरु किया, वर्तमान में हम सबने ये फैसला लिया है कि हम वापस अमेरिका नही लौटकर यहीं अपने लोगों की सेवा करेंगे, हर साल हम ऐसे कैंप लगाते रहते हैं, सभी डॉक्टर्स यहां बखूबी अपनी ज़िम्मेदारियों का वहन कर रहे हैं, इसके लिए मैं उनका मार्गदर्शन और सुपरविज़न भी करता हूं”

Farmer protest

शेल्टर्स से लेकर लाइब्रेरी तक की व्यवस्था की है डॉ सिह की टीम ने

टिकरी बॉर्डर पर डॉ सिंह की टीम ने 10 हज़ार लोगों के लिए शेल्टर्स की व्यवस्था तो की ही है साथ ही लोगों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी भी खोली है। इसके अलावा डॉ की टीम द्वारा यहां सफाई अभियान चलाए जाते हैं, पौधे लगाए जाते हैं, वे एक डिपार्टमेंटल स्टोर भी चला रहे हैं जहां मुफ्त में आवश्यक चीजें मुहैया कराई जाती हैं।

डॉ सिंह टवीट्स के ज़रिये टिकरी बॉर्डर की अपडेट्स देते रहते हैं

ANI के मुताबिक डॉ सिंह ट्वीटर के माध्यम से टिकरी सीमा से हालातों की जानकारी देते रहते हैं। इसी श्रृंखला में उन्होनें हाल ही में विरोध स्थल पर मलेरिया का मामला आने के बाद प्रदर्शनकारियों के लिए मच्छरदानियों के लिए डोनेशन देने की अपील भी की थी। डॉ सिंह गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के दौरान चोटिल हुए किसानों व पुलिसकर्मियों को चिकित्सा देते भी नज़र आये थे।

एक डॉक्टर के फर्ज़ को बखूबी निभा रहे हैं डॉ सिंह

डॉ सिंह एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। वे कहते हैं- “जब मैंने बिना किसी दवा और डॉक्टरी मदद के किसानों को यहां भरी ठंड व बारिश में अपने हक के लिए प्रदर्शन करते देखा तो मैंने वापस जाने का अपना इरादा बदल दिया, मुझे यहां आये तीन महीने हो चुके हैं। जीवन में एक समय ऐसा होता है जब हमें स्वार्छ छोड़कर दूसरों के बारे में भी सोचना पड़ता है। मैं यहां रहकर लोगों की सेवा करते हुए एक डॉक्टर होने का अपना कर्तव्य निभा रहा हूं”