Monday, December 11, 2023

इस शख्स ने साइकिल को बना दिया इलेक्ट्रिक बाइक, आनन्द महिंद्रा ने खुश होकर इन्वेस्टमेंट का ऑफर दे दिया

भारत के बड़े बिजनेसमैन में शामिल आनंद महिन्द्रा (Businessman Anand Mahindra) मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और भारत के युवाओं में छुपे हुनर को बढ़ावा देते हैं। आनंद महिन्द्रा ने एक बार फिर एक शख्स के हुनर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उसके सपनों को उड़ान देने का काम किया है। उनके द्वारा साझा किया गया ये वीडियों काफी तेजी वायरल हो रहा है और साथ ही इस वीडियों को लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। इस वीडियों में एक शख्स द्वारा अनोखे आविष्कार को दिखाया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं वह आविष्कार क्या है और किसके द्वारा किया गया है?

आनंद महिंद्रा ने साझा किया यह वीडियो

सोशल मीडिया पर आनंद महिन्द्रा ने एक अनोखे आविष्कार का वीडियों शेयर किया है, जिसमें गुरसौरभ सिंह (Gursaurabh Singh) नाम के व्यक्ति ने साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलने का काम किया है और साथ ही इसमें वे इस आविष्कार की खूबियाँ भी बताते हैं। आनंद महिन्द्रा को गुरसौरभ का इनोवेशन इतना पसंद आया कि वे इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

गुरसौरभ ने किया अनोखा आविष्कार

बता दें कि, हाल ही में “ध्रुव विद्युत” (Dhruv Vidyut) नामक कम्पनी के फाउंडर और CEO गुरसौरभ सिंह ने एक ऐसे डिवाइस का आविष्कार किया है, जिससे साइकिल, इलेक्ट्रिक बाइक में बदल जाती है। गुरसौरभ ने इस आविष्कार की खासियत भी बताते हैं और इसकी विशेषता ही इसे औरों से अलग बनाती है। गुरसौरभ द्वारा निर्मित यह डिवाइस पूरी तरह से स्वदेशी है।

Anand mahindra offers investment to man who turned cycle into electric bike

यह भी पढ़ें :- Pizza ATM: कमल दीक्षित ने बनाई स्वदेशी मशीन जो ATM की तरह मात्र 5 मिनट में पिज़्ज़ा देता है-Yess Pizza

आसानी से साइकिल से बन जाती है बाइक

आप सोच रहें होंगे कि ये कैसे सम्भव है? ऐसे में बता दें कि दुनिया में साइकिल को बाइक बनाने जैसा कई डिवाइस है लेकिन गुरसौरभ (Gursaurabh Singh) द्वारा डिजाइन किया गया। ये डिवाइस बहुत खास है। इस डिवाइस को बहुत ही सरलता से साइकिल से इलेक्ट्रिक बाइक बनाया जा सकता है। इसके लिए साइकिल के ढांचे में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये डिवाइस बहुत ही आसानी से पैडल में अटैच हो जाती है।

Anand mahindra offers investment to man who turned cycle into electric bike

क्या है डिवाइस की खासियत?

आन्नद महिन्द्रा ने साझा किए गए वीडियों में इस डिवाइस की विशेषता के बारे में बताया है और दावा किया है कि, 20 मिनट पैदल मारने से ही डिवाइस की बैटरी 50% चार्ज हो जाती है। इसके अलावा यह डिवाइस साईकिल को 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देती है। इसके साथ ही एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 40 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है और 170 किलोग्राम वजन खींच सकती है। इस डिवाइस की एक बड़ी विशेषता यह है कि इसपर आग, पानी और कीचड़ का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

निवेश करना चाहते हैं आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra)

गुरसौरभ द्वारा डिजाइन यह डिवाइस आनंद महिन्द्रा को खूब भा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बिजनेस पर निवेश करना गर्व की बात होगी। उन्होंने ट्विटर पर लोगों से गुरसौरभ से मिलाने की अपील भी की है।

गुरसौरभ द्वारा किया गया आविष्कार बेहद सराहनीय है। The Logically, इस काम के लिए उनकी सराहना करता है।